Kartik Aaryan break Silence on rumours of dating Sreeleela Aashiqui 3 | क्या श्रीलीला को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन? एक्टर ने पहली बार रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले

Kartik Aaryan On Dating Rumours With Sreeleela: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. पिछले साल कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’ सुपरहिट रही थी. वहीं अब एक्टर अनुराग बसु की अपकमिंग अनटाइटल्ड म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे साउथ सेंसेशन श्रीलीला के साथ नज़र आएंगे. इन सबके बीच कार्तिक और श्रीलीला के डेटिंग रूमर्स भी फैले हुए हैं. फाइनली कार्तिक ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

श्रीलीला को डेट करने के रूमर्स पर क्या बोले कार्तिक?
पिछले कुछ सालों में कार्तिक आर्यन का नाम उनकी कई को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है, चाहे वह जाह्वी कपूर हों या सारा अली खान. हाल ही में, श्रीलीला के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरीं. हालांकि दोनों स्टार्स ने इन रूमर्स पर कोई खास रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन कार्तिक ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया. दरअसल कार्तिक ने  हाल ही में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था  जिसमें उनसे जाह्वी और अनन्या के साथ लिंकअप के बाद उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया था.

कार्तिक ने इस पर कहा, “मैं फिलहाल सिंगल हूं और डेटिंग नहीं कर रहा हूं. पहले मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बहुत सी अटकलें लगाई जाती थीं, कुछ सच थीं, कुछ नहीं. उस समय, मैं इस आइडिया से अनजान था कि लोग मुझे दूसरों के साथ रोमांटिक रूप से जोड़ रहे हैं और मैंने इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया. मीडिया अक्सर एक ही तस्वीर से कहानियां गढ़ देता था, भले ही मैं किसी से अभी-अभी मिला हूं. यह अनरियल लगता था, और मुझे अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में भी अपडेट मिलते थे. समय के साथ, मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसी स्थितियों से निपटने में ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है.”

 


कार्तिक और श्रीलीला के डेटिंग रूमर्स कैसे फैले?
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की डेटिंग की चर्चा तब से चल रही है जब से उन्होंने अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की है. इससे पहले, श्रीलीला और कार्तिक का एक वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल अभिनेता ने अपनी बहन कृतिका तिवारी की मेडिकल डिग्री पूरी होने पर एक पार्टी होस्ट की थी जिसमें श्रीलीला खुशी में नाचती हुई दिखाई दे रही थी. ब यह क्लिप वायरल हुई, तो नेटिज़ेंस ने उसी के बारे में गपशप करना शुरू कर दिया और रूमर्स फैल गए कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है.

 इसके तुरंत बाद, कार्तिक की मां  माला जयपुर में IIFA सिल्वर जुबली इवेंट में पहुंची, जहाँ उनसे उनके बेटे की डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया था. माला ने खुलासा किया कि परिवार की मांग एक बहुत अच्छे डॉक्टर की है. बता दें कि श्रीलीला एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ डॉक्टर बनने के लिए MBBS की पढ़ाई भी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:-रणदीप हुड्डा ने ‘जाट’ को-स्टार सनी देओल के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- ‘इनमें माता आ जाती है जब…’

 

Read More at www.abplive.com