नाइट क्लब में कैसे गई 66 लोगों की जान? डोमिनिकन गणराज्य में हादसे से पहले का वीडियो वायरल

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब में हुए हादसे का वीडियो सामने आया है। देश की राजधानी सैंटो डोमिंगो के मशहूर जेट सेट डिस्कोथेक में हादसा हुआ। मशहूर गायक रूबी पेरेज के कॉन्सर्ट के दौरान अचानक नाइट क्लब की छत ढह गई। हादसे में करीब 66 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में एक मशहूर गायक, मोंटे क्रिस्टी स्टेट की गवर्नर और बार मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल हैं।

 

—विज्ञापन—

7 बार मेजर लीग बेसबॉल ऑल-स्टार रहे नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज भी हादसे का शिकार हुई हैं। उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ा, लेकिन उन्होंने ही सबसे पहले हादसे की जानकारी डोमिनिकन राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर को दी थी और फोन करके बताया कि वे नाइट क्लब में मलबे के नीचे दबी हुई हैं। उन्होंने फर्स्ट लेडी राकेल अब्राजे को भी फोन किया था। इसके बाद ही बचाव अभियान शुरू हुआ था।, सिंगर रूबी पेरेज भी हादसे में घायल हुए हैं।

 

इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के डायरेक्टर जुआन मैनुअल मेंडेज ने हादसे की जानकारी दी। राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर के प्रवक्ता होमेरो फिगेरोआ ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि छत क्यों और कैसे गिरी? अभी इस बारे में पता नहीं चला है, लेकिन हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। करीब 50 साल पुराना नाइट क्लब है तो छत के जर्जर होने और लापरवाही बरते जाने का शक ज्यादा है। जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Current Version

Apr 09, 2025 07:06

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com