Vodafone Idea के करोड़ों यूजर्स के लिए गुड न्यूज, मुंबई के बाद यहां लॉन्च होगी 5G सर्विस

Vi 5G, Vodafone Idea
Image Source : FILE
वोडाफोन आइडिया

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Vodafone Idea की 5G सर्विस पिछले दिनों आधिकारिक तौर पर मुंबई टेलीकॉम सर्किल के लिए लॉन्च की गई है। वोडाफोन-आइडिया जल्द ही अपनी 5G सर्विस को देश के अन्य टेलीकॉम सर्किल में एक्सपेंड करने वाला है। कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट पर 5G के लिए डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है, जिसमें प्लान से लेकर सर्विस इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कत, नेटवर्क आदि की जानकारी शेयर की गई है।

इन जगहों में जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस

वोडाफोन-आइडिया की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी मुंबई के बाद दिल्ली, बिहार, कर्नाटक और पंजाब टेलीकॉम सर्किल के लिए 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। 5G के लिए बनाए गए डेडिकेटेड पेज में टेलीकॉम सर्किल के ऑप्शन में मुंबई के साथ-साथ इन टेलीकॉम सर्किल का नाम देखा जा सकता है, जो दर्शाता है कि कंपनी इन टेलीकॉम सर्किल में भी 5G लाने की तैयारी में है। वहीं, दूसरी तरफ Jio और Airtel की 5G सर्विस देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में पहुंच गई है। देश के लगभग 98% जिलों को जियो और एयरटेल की 5G सर्विस के साथ कनेक्ट किया जा चुका है।

Vi 5G, Vodafone Idea

Image Source : MYVI.IN/5G

वोडाफोन- आइडिया 5जी सर्विस

BSNL ने भी कर ली तैयारी

2022 में हुए 5G नेटवर्क स्पेक्ट्रम की नीलामी में Jio और Airtel के साथ-साथ Vi और Adani ने हिस्सा लिया था। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया देश में पहले ही टेलीकॉम सेवाएं पहुंचा रहे हैं। इनके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी इस साल 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत संचार निगम लिमिटेड की 5G सर्विस इस साल जून में लॉन्च की जा सकती है। इसे सबसे पहले दिल्ली टेलीकॉम सर्किल के लिए पेश किया जाएगा।

Vi ने 5G सर्विस लॉन्च करने के साथ-साथ अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की भी घोषणा की है, जिसे मुंबई टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध कराया गया है। वोडाफोन-आइडिया के 5G रिचार्ज प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है।

Read More at www.indiatv.in