Horoscope 9 April 2025 rashial warning saturn rahu Leo kumbh impact

Horoscope 9 April 2025: राशिफल 9 अप्रैल 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए संवेदनशील है. शनि और राहु की युति सावधानी बरतने के लिए कह रही है. ज्योतिष शास्त्र में इस युति को पिशाच योग कहा गया है, जो कुछ मामलों में अशुभ फल प्रदान करता है. यह योग मानसिक उलझनों, आर्थिक नुकसान और रिश्तों में तनाव लाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग के बारे में कहा गया है कि ‘राहु जहां भ्रम लाता है तो वहीं शनि उसे स्थायी बना देता है.’ 9 अप्रैल यानि बुधवार के दिन किन राशियों को फूंक फूंक कर कदम रखना है, जानते हैं-

वृषभ राशि (Taurus): आपकी राशि में देव गुरु बृहस्पति विराजमान हैं. 9 अप्रैल का दिन आपके लिए धन के मामले में ठीक प्रतीत नहीं दिख रहा है. खर्चों पर आपका नियंत्रण नहीं रहेगा. नौकरी और व्यवसाय में अचानक बाधाएं आती दिख रही हैं. ऑफिस में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके बॉस आपको नए टास्क दे सकते हैं. जिस कारण आप विचलित हो सकते हैं और ऐसा कोई रिएक्शन दे सकते हैं जिससे बॉस से टकराव की स्थिति बन जाए. शेयर बाजार में आज का दिन कुछ खास नहीं दिख रहा है, निवेश में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें,गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें. किसी गरीब बच्चे को किताबों का दान करें.

सिंह राशि (Leo): मन के कारक चंद्रमा 9 अप्रैल को आपकी ही राशि में गोचर कर रहा है. आपके छठे भाव में राहु, शानि, बुध, शुक्र और आपकी राशि के स्वामी सूर्य एक साथ विराजमान हैं. यहां पंच ग्रही योग बनने से सेहत को लेकर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ बदलाव करने की दिशा में सोच सकते हैं. मन में असुरक्षा की भावना बनी रहेगी. समस्याओं का हल न होने से मन में बुरे विचार भी आ सकते हैं. इनसे बचने का प्रयास करें. राहु मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह की स्थिति बना रहा है. शेयर बाजार, निवेश, या लोन लेने से बचें.
उपाय: ‘ॐ नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): 9 अप्रैल का दिन चुनौतियां लेकर आ रहा है. ऑफिस में आपके नीचे कार्य करने वाले तनाव दे सकते हैं. बिजनेस में लाभ की स्थिति बनती नहीं दिख रही है, धैर्य बनाए रखना होगा. बाजार में आपके प्रोडक्ट की डिमांड घट सकती है. इसके लिए आपको नई रणनीति बनानी होगी. जो लोग सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में उन्हें सफलता पाने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर से भी अनबन हो सकती है. गलत भाषा के प्रयोग से बचें. नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.
उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें. गरीबों को अन्न का दान करें.

कुंभ राशि (Aquarius): स्वास्थ्य और आत्मविश्वास में गिरावट आ सकती है. मित्रों से विवाद की संभावना दिखाई दे रही है. इसलिए संयम बरतना होगा. 9 अप्रैल 2025 का दिन विशेष है. आवेग में आकर किसी को गलत शब्द बोल सकते हैं, जिस कारण संबंध बिगड़ सकते हैं. धन के मामले में लाभ की स्थिति तो बनी है, लेकिन ये आसानी से प्राप्त नहीं होगा. अधिक परिश्रम करना होगा. ट्रैवल का योग बना है. बिजनेस के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती है. लव लाइफ में समय न दे पाने के कारण पार्टनर से अनबन हो सकती है. कर्ज लेने से बचें.
उपाय: भगवान विष्णु को पीले रंग की चीजें अर्पित करें.

Read More at www.abplive.com