Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजूबत संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। चौतरफा खरीदारी के बीच निफ्टी 500 के सिर्फ 48 स्टॉक्स ही आज रेड जोन में बंद हुए हैं। वहीं सभी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले इनमें करीब 3 फीसदी की गिरावट दिखी थी लेकिन आज इनमें डेढ़ फीसदी की रिकवरी दिखी। खरीदारी के माहौल में दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1089.18 प्वाइंट्स यानी 1.49% उछलकर 74227.08 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.69% यानी 374.25 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 22535.85 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेजी से ऊपर-नीचे हुए हैं, उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
NBCC । मौजूदा भाव: ₹83.10 (+4.62%)
एनबीसीसी को ₹120 करोड़ का एक नया ऑर्डर मिला तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.88% उछलकर ₹83.31 पर पहुंच गए
Titan । मौजूदा भाव: ₹3123.25 (+3.29%)
मार्च तिमाही के कारोबारी अपडेट पर टाइटन के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.56% उछलकर ₹3222.00 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में टाइटन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 25% बढ़ गया। आज सेंसेक्स का यह टॉप गेनर है।
Arkade Developers । मौजूदा भाव: ₹155.00 (+6.49%)
अर्काडे डेवलपर्स को मुंबई के बोरीवली में ₹865 करोड़ के अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू वाला क्लस्टर रीडेवलपमेंट राइट्स मिला तो शेयर इंट्रा-डे में 7.35% उछलकर ₹156.25 पर पहुंच गए। यह प्रोजेक्ट 7084 स्क्वेयर मीटर का है और इसमें बिक्री के लिए 2.44 लाख स्क्येर फीट कारपेट एरिया तैयार होने की उम्मीद है।
HUDCO । मौजूदा भाव: ₹207.05 (+6.23%)
हुडको और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) के बीच ₹1.5 लाख करोड़ का एमओयू हुआ है। यह एमओयू मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में शहरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है। इसके चलते हुडको के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.70% उछलकर ₹194.90 पर पहुंच गए।
Medicamen Biotech । मौजूदा भाव: ₹494.50 (+7.34%)
डेनमार्क की एक्सजीएक्स फार्मा के साथ अपने तीन प्रोडक्ट्स के लिए यूरोपीय मार्केट में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मेडिकामेन बॉयोटेक ने एग्रीमेंट किया तो शेयर इंट्रा-डे में 10.70% उछलकर ₹510.00 पर पहुंच गए। कंपनी का इन प्रोडक्ट्स पर मार्केटिंग अथॉरिटी बना रहेगा।
Gujarat Industries । मौजूदा भाव: ₹177.80 (+5.43%)
गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी ने गुजरात में 500 मेगावाट सौर पीवी परियोजना के लिए कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी तो शेयर इंट्रा-डे में 5.78% उछलकर ₹178.40 पर पहुंच गए। इस फैसले से रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रा में कंपनी के महत्वपूर्ण निवेश का संकेत मिलता है।
इन शेयरों पर दिखा दबाव
Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹147.55 (-4.99%)
जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों के उतार-चढ़ाव पर पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी ने भाव को और तोड़ दिया और इंट्रा-डे में 5% टूटकर यह ₹147.55 के लोअर सर्किट पर आ गया। यह एंहेंस्ड सर्विलांस मेजर (ESM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है।
Siemens । मौजूदा भाव: ₹2764.40 (-1.79%)
एनर्जी बिजनेस अलग होने के अगले दिन आज सीमेन्स के शेयर इंट्रा-डे में 2.30% टूटकर ₹2750.00 पर आ गए। हालांकि ब्रोकिंग फर्म एंटीक ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹4336 पर फिक्स किया है।
Power Grid । मौजूदा भाव: ₹288.95 (-0.14%)
एनएसई पर ₹60.35 करोड़ की एक ब्लॉक डील के तहत पावर ग्रिड के 20,98,284 शेयरों का प्रति शेयर ₹287.60 के भाव पर लेन-देन हुआ तो भाव टूट गए। इंट्रा-डे में 1.56% टूटकर यह ₹284.85 पर आ गया। सेंसेक्स पर आज यह इकलौता लूजर है।
Delhivery । मौजूदा भाव: ₹249.20 (-7.17%)
प्रतिद्वंद्वी ईकॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण के ऐलान पर डेल्हीवरी के शेयर एक कारोबारी दिन पहले ढहते मार्केट में भी इंट्रा-डे में 5.09% उछल गए थे और दिन के आखिरी में 4.53% की बढ़त के साथ बंद हुए थे। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 बिकवाली की आंधी में 3.24% टूटकर बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो निफ्टी 1.69% मजबूत हुआ है लेकिन मुनाफावसूली के चलते डेल्हीवरी के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.95% टूटकर ₹247.10 पर आ गए थे।
Siemens Share Price: एनर्जी बिजनेस अलग तो टूटे शेयर, बचा हुआ मुनाफा निकाल लें या होगी रिकवरी?
Tata Group Stocks: ₹189 करोड़ बढ़ी रेखा झुनझुनवाला की दौलत, शानदार कारोबारी अपडेट पर 6% चढ़ा यह टाटा शेयर
Realty Stocks: थम गई तीन दिनों की गिरावट, इस कारण इन रियल्टी कंपनियों के शेयरों में लौटी तेजी
Stock Crash: 14 महीने में ₹1377 से ₹147 पर आया यह शेयर, आप भी फंसे हैं?
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com