Metal Stocks: मेटल सेक्टर के शेयरों में आज 8 अप्रैल को जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स ने तीन दिनों की गिरावट के बाद आज मजबूती दिखाई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि चीन अपने यहां घरेलू मांग को बढ़ावा देने के लिए एक बड़े आर्थिक पैकेज के ऐलान की तैयारी कर रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला करने के लिए चीन की सरकार एक बड़े आर्थिक प्रोत्साहान पैकेज पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ग्लोबल लेवल पर बढ़ती व्यापार अनिश्चितताओं और अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए एक योजना तैयार कर रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसने ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका को बढ़ा दिया है। भारतीय सामानों पर 26% और चीन से आने वाले सामानों पर 34% के अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया गया। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34% टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया है।
अमेरिका और चीन के बीच इस बढ़े तनाव के चलते एक दिन पहले 7 अप्रैल को ग्लोबल शेयर मार्केट्स क्रैश हो गए थे। अमेरिका में मंदी आवे की आशंका और ग्लोबल ट्रेड वॉर के संभावित असर ने निवेशकों को डरा दिया था। उस दिन निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 7% तक गिर गया था। लेकिन अब चीन के इनसेंटिव्स पैकेज की खबर और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते मेटल स्टॉक्स में फिर से खरीदारी देखने को मिली है।
प्रमुख मेटल शेयरों का प्रदर्शन
मेटल इंडेक्स में आज APL अपोलो और JSW स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली और दोनों 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। JSL के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई, जबकि जिंदल स्टील, टाटा स्टील और नेशनल एल्युमीनियम के शेयर 1.8 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
हिंदुस्तान जिंक, NMDC और कोल इंडिया के शेयरों में 1 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। SAIL, हिंडाल्को और वेदांता भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस तेजी भरे माहौर के बीच भी कुछ शेयरों में गिरावट भी देखी गई। वेलस्पन कॉर्प के शेयर 4% से अधिक टूटकर ₹759 पर कारोबार कर रहे थे।
एक्सपर्ट्स की राय
PL Capital ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा कि शेयर प्राइस में आई हालिया गिरावट के बाद अब निवेश के अवसर दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा, “”ॉहमारा मानना है कि शेयरों में हाल ही में आई तेज गिरावट के कारण वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। खासतौर पर वे कंपनियां जिनकी घरेलू मांग पर निर्भरता अधिक है, उनमें निवेश का अच्छा अवसर बन रहा है।”
रिपोर्ट में आगे कहा गया, “अमेरिकी टैरिफ और चीन में स्टील उत्पादन की क्षमता में कटौती से दुनियाभर में स्टील की कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन अब बढ़ते ट्रेड वार ने ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट आने, मंदी आने और महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ा दिया है।”
वहीं जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, “शेयर बाजार में जारी मौजूदा अस्थिरता अभी कुछ समय तक बनी रह सकती है। हालांकि ट्रेड वॉर मुख्य तौर पर अमेरिका और चीन तक सीमित की अब उम्मीद जग रही है। यूरोपीय यूनियम और जापान जैसे देश बातचीत का रास्ता अपना रहे हैं। भारत ने भी अमेरिका के साथ BTA (बाइलेट्रल ट्रेड एग्रीमेंट) को लेकर बातचीत शुरू कर दी है।”
उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप ने चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है। अगर यह टैरिफ लागू होता है तो यह चीन के एक्सपोर्ट्स को लगभग ठप कर सकता है। ऐसे में चीन अपने मेटल उत्पादों को दूसरे देशों में डंप करने की कोशिश करेगा, जिससे ग्लोबल स्तर पर मेटल की कीमतें दबाव में आ सकती हैं।”
यह भी पढ़ें- इन 2 शेयरों पर ट्रंप टैरिफ का नहीं पड़ेगा असर? 28% तक आ सकती है तेजी, गोल्डमैन सैक्स ने दी ‘Buy’ की सलाह
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com