South Africa released central contract list Heinrich Klaasen out These 18 players got place

South Africa Central Contract players list: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. दक्षिण अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में कुल 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को शामिल नहीं किया गया है. 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक नई पहल भी शुरू की है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दो खास चीजे हैं. पहली यह है कि रासी वान डर डुसन और डेविड मिलर हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह ऐसा मॉडल है, जिसमें खिलाड़ी कोई खास सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में देश के लिए खेलने को उपलब्ध रहें. 

दूसरी बात यह है कि नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में तीन नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. साथ ही एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 जून 2025 से 31 मई 2026 तक रहेगा. 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने की वजह नहीं बताई है. क्लासेन के अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है. इसमें कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इन 18 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया है शामिल- टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, क्वेना मफ़ाका, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स।

हाइब्रिड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट- डेविड मिलर और रासी वान डर डुसेन

Read More at www.abplive.com