MI vs RCB Rohit Sharma flops again Yash Dayal bowls him out and his wife Ritika gets shocked reaction goes viral

Rohit Sharma Wicket Wife Ritika Sajdeh Reaction Viral: टीम इंडिया के हिटमैन और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो आईपीएल 2025 में जारी है. वानखेड़े के मैदान पर भी हिटमैन का बल्ला खामोश रहा. आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा 9 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने बोल्ड आउट किया. रोहित के विकेट पर वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन वायरल हो रहा है. 

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला. रोहित ने भुवनेश्वर कुमार पर जोरदार छक्का लगाया. पर वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. यश दयाल की अंदर आती गेंद पर रोहित बोल्ड हो गए. रोहित के विकेट पर वाइफ रितिका सजदेह का मुंह उतर गया. उनके चेहरे से एकदम से हंसी गायब हो गई. रोहित के विकेट पर रितिका का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है. 

आरसीबी ने बनाए 221 रन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 42 गेंद में 67, देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंद में 37, कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रन और जितेश शर्मा 19 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 6 ओवर में एक विकेट पर स्कोर 73 पहुंचा दिया. पडिक्कल 22 गेंद में 37 रन बनाकर आट हुए. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. फिर विराट और कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला. विराट 42 गेंद में 67 रन बनाकर आउट गुए. उन्होंने 8 चौके और दो छक्के जड़े. फिर लियाम लिविंगस्टोन आते ही पवेलियन लौट गए. वह खाता भी नहीं खोल सके. 

144 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा और रजत पाटीदार ने मुंबई के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. अंत में जितेश शर्मा ने भी धो डाला. जितेश 19 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले.

Read More at www.abplive.com