50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे…डोनाल्ड ट्रंप की चीन को धमकी; दिया ये अल्टीमेटम

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले पर पलटवार करते हुए अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर 34 फीसदी टैरिफ (टैक्स) लगाने का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए हैं। उन्होंने चीन को एक बार फिर धमकी दी है कि अगर ड्रैगन ने जवाबी कार्रवाई का फैसला वापस नहीं लिया तो यूएस चीन से आयात होने वाले सामान पर 9 अप्रैल से 50 फीसदी टैरिफ लगाएगा।

यह भी पढ़ें:आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में मिली अंतरिम जमानत

—विज्ञापन—

ट्रंप ने 8 अप्रैल की डेडलाइन बीजिंग को दी है। ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका उन देशों से भी बातचीत करेगा, जो इस तरह का फैसला लेना चाह रहे हैं। चीन को हर हाल में अपना फैसला वापस लेना होगा। बीजिंग ने ट्रंप के आदेशों के बाद अमेरिकी सामान पर सख्ती दिखाते हुए 34 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि यह कदम ट्रंप के पिछले हफ्ते घोषित ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर भारी टैरिफ लगाए थे। चीन ने अब जवाबी कार्रवाई की है, जिसको अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापारिक दुरुपयोग का हिस्सा बताया है।

ट्रंप ने 2 अप्रैल को किया था ऐलान

इससे पहले ट्रंप ने 2 अप्रैल को 10 फीसदी वैश्विक टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया था। कुछ देशों पर 11 से 50 फीसदी तक रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया था। ट्रंप के निशाने पर मुख्य रूप से चीन था। डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार टैरिफ लगाने का फैसला व्यापारिक घाटे को कम करने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लिया गया है। वहीं, ड्रैगन का मानना है कि अमेरिका दुनिया को धमकाने के लिए एकतरफा नीतियों को लागू करने का काम कर रहा है।

कई देशों में मची हलचल

बीजिंग के लिए जरूरी है कि वह अपने देश के हितों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। बता दें कि अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले से कई देशों के बाजारों में हलचल मची है, कई देशों के बाजार बुरी तरह गिरे हैं। कई देश अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। चीन ही नहीं, बल्कि कनाडा, मैक्सिको और यूरोपीय संघ जैसे व्यापारिक साझेदारों के साथ भी अमेरिका का तनाव बढ़ता जा रहा है। देखने वाली बात होगी कि अपने फैसले से चीन पीछे हटेगा या यह व्यापार युद्ध और गहरा जाएगा?

यह भी पढ़ें:मुंबई से गोवा 6 घंटे में, जल्द शुरू होगी रो-रो फेरी सेवा; महाराष्ट्र के मंत्री ने कर दिया डेडलाइन का ऐलान

Current Version

Apr 07, 2025 23:13

Edited By

Parmod chaudhary

Read More at hindi.news24online.com