Agra Bijli Ghar crossing will become model with autos and e-rickshaws kept away ann

Agra News: आगरा के सबसे व्यस्ततम चौराहों में शुमार बिजली घर चौराहा को अब मॉडल चौराहा बनाया जाएगा. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस अभियान शुरू कर कर रही है. आगरा बिजली घर चौराहा वह चौराहा जहां पर बस अड्डा स्थित मेट्रो स्टेशन और आगरा किला रेलवे स्टेशन और आगरा किला का मुख्यमार्ग है. साथ ही विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी जाने का रास्ता है. 

बिजली घर चौराहे से लगभग पूरे शहर में जाने के रास्ते है. बिजली घर पर अक्सर वाहनों की लाइन नजर आती है. उसकी एक वजह यहां यातायात का दबाव भी ज्यादा रहता है, जिससे चौराहा भीड़ भाड़ भरा रहता है. अब ट्रैफिक पुलिस एक अभियान शुरू करने जा रही जिससे बिजली घर चौराहे को मॉडल चौराहा बनाया जाएगा. 

इनके लिए विशेष अभियान
बिजली घर चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शा को व्यवस्थित करने लिए भी अभियान चलाया जाएगा क्योंकि ऑटो और ई-रिक्शा को अक्सर देखा गया है कहीं भी खड़े होकर सवारियों को बैठना शुरू देते है. इससे जाम जैसे हालत बन जाते हैं. जाम में फंसने से आम लोगों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही आगरा आने वाले पर्यटक भी इससे प्रभावित होते है.

सबसे व्यस्त चौराहे की अब हालत बदलने की तैयारी की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और चौराहा व्यवस्थित बना रहे. चौराहे को मॉडल चौराहे बनाने में सबसे बड़ी चुनौती अवैध अतिक्रमण हो सकती है. जिसके लिए भी अभियान शुरू किया जाएगा.

असदुद्दीन ओवैसी के इस दावे पर सपा ने किया समर्थन, कहा- हमारी सरकार आएगी तब…

क्या बोले आगरा एसीपी
शहर में चलने वाले सिटी बस के ठहराव के लिए स्टॉप पॉइंट बनाए जाएंगे और सभी को नियमानुसार चलते किए जागरूक किया जाएगा. आगरा एसीपी ट्रैफिक अबीर अहमद ने अपनी टीम के बिजली घर चौराहे का निरीक्षण किया और मॉडल चौराहे कैसे बनाया जा सकता है जिसको लेकर चर्चा की.

एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद ने बताया कि बिजली घर चौराहे को मॉडल चौराहा बनाया जाएगा, जहां विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसको लेकर संबंधित विभागों को पत्र लिखा जाएगा. चौराहे से अतिक्रमण हटाया जायेगा और ऑटो और ई-रिक्शा को तय स्थान पर ही खड़ा किया जाएगा. 

Read More at www.abplive.com