
प्रतीकात्मक फोटो
पेशावर: प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने शनिवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ा हमला कर दिया। इसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद टीटीपी ने कहा कि भारत, अमेरिका और इजरायल से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। टीटीपी ने कहा कि हमारा एकमात्र दुश्मन पाकिस्तान है। टीटीपी के इस आतंकी हमले से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
यह हमला टीटीपी ने पाकिस्तान शांति समिति के एक सदस्य के आवास पर किया। इसमें परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली तहसील में हुई, जहां आतंकवादियों ने कादिर जमां के घर को निशाना बनाया। मारे गए पांच लोगों में एक महिला भी शामिल है, जबकि हमले के दौरान कई अन्य घायल हो गए।
टीटीपी ने कहा-सिर्फ पाकिस्तान हमारा दुश्मन
तालिबानी आतंकियों ने हमले के बाद अपना बड़ा बयान जारी किया है। टीटीपी द्वारा जारी इस बयान के अनुसार, यह हमला शरिया लागू करने के लिए किया गया था। बता दें कि यह हमला टीटीपी द्वारा एक बयान जारी करने के ठीक एक दिन बाद हुआ है, जिसमें कहा गया है कि उसकी इजरायल, अमेरिका या भारत से कोई दुश्मनी नहीं है। आतंकी संगठन ने दोहराया कि उसका एकमात्र दुश्मन पाकिस्तान है।इसलिए वह पाकिस्तान पर हमले कर रहा है। (भाषा)
Latest World News
Read More at www.indiatv.in