Leo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 7 से 13 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए मार्च के नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 7-13 मार्च तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत मिश्रित फलदायी रहेगी, अतः आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपके छिपे हुए शत्रु सक्रिय रहकर आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. आर्थिक दृष्टि से यह समय कठिनाईपूर्ण हो सकता है.
- मध्य सप्ताह में अचानक कोई बड़ा खर्च आ सकता है, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति प्रभावित हो सकती है. अप्रत्याशित खर्चों से बचें, अन्यथा उधार लेने की नौबत आ सकती है. कार्यरत व्यक्तियों के कार्य या स्थान में परिवर्तन के संकेत हैं. यदि आप अपने व्यवसाय या पेशे में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लें.
- रिश्तों को मधुर बनाए रखने के लिए अपनी वाणी और व्यवहार में विनम्रता लाएं. क्रोध और अनावश्यक तनाव से बचें. पारिवारिक सुख मध्यम रहेगा. प्रेमी से मुलाकात में कठिनाइयां आ सकती हैं. संतान पक्ष से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है.
ये भी पढ़ें: Rahu-Ketu Gochar 2025: 18 मई को क्या बड़ा हो रहा है, आपकी राशि पर क्या असर होगा?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com