Indian Navy Gives Emergency Medical Help To Baloch Fishing Vessel Near Oman Pakistani Crew

Indian Navy Helps Pakistani Fisherman: अरब सागर के मध्य क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत ने पाकिस्तानी मछुआरों की मदद की. ओमान तट के पास मछली पकड़ने वाले जहाज पर सवार पाकिस्तानी चालक दल के घायल सदस्य को तत्काल महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता दी. नौसेना ने रविवार (06 अप्रैल, 2025) को यह जानकारी दी.

भारतीय नौसेना के मिशन पर तैनात ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ आईएनएस त्रिकंद को ओमान तट से लगभग 350 समुद्री मील पूर्व में संचालित ईरानी नौका अल ओमीदी से संकट का एक संदेश शुक्रवार को मिला, जिसके बाद इसने तुरंत हस्तक्षेप किया और मदद करके उसे संकट से बाहर निकाला.

घायल मछुआरे की नौसेना ने की मदद

नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जांच में पता चला कि नौका के चालक दल का एक सदस्य इंजन पर काम करते समय घायल हो गया था. उसकी उंगलियों में गंभीर चोट पहुंची थी और उसकी हालत गंभीर थी. उसे ईरान जा रही एफवी अब्दुल रहमान हंजिया नामक एक अन्य नौका में स्थानांतरित कर दिया गया था.

11 पाकिस्तानी और ईरान के पांच कर्मी थे मौजूद

नौसेना ने कहा, ‘‘त्रिकंद ने चालक दल के घायल सदस्य को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत अपना मार्ग बदल दिया. एफ.वी. अब्दुल रहमान हंज़िया के चालक दल में 11 पाकिस्तानी थे, जिसमें नौ बलूचिस्तान के और दो सिंध प्रांत के थे. इसके अलावा ईरान के पांच कर्मी भी मौजूद थे. बलूचिस्तान का रहने वाला सदस्य घायल हो गया था. उसकी हड्डी टूट गई थी और हाथ में गंभीर चोट पहुंची थी, जिसके परिणामस्वरूप बहुत रक्तस्राव भी हुआ.’’

इसने कहा कि आईएनएस त्रिकंद के चिकित्सा अधिकारी, मार्कोस (मरीन कमांडो) और जहाज की ‘बोर्डिंग टीम’ के एक दल ने घायल को चिकित्सीय सहायता प्रदान की.

ये भी पढ़ें: चीन ने तैयार कर ली ऐसी मिसाइल, जो 2500 KM तक एयरक्राफ्ट कैरियर्स को कर सकती है तबाह! अमेरिका-भारत की बढ़ गई टेंशन

Read More at www.abplive.com