वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में रामनवमी के अवसर पर रविवार को मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम (Lord Ram) की आरती उतार कर जन्मोत्सव मनाया। काशी से मुस्लिम महिलाओं ने गंगा-जमुनी तहजीब (Ganga-Jamuni Tehzeeb) की मिसाल पेश की है। वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम का किया पूजा। वक्फ बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने जाहिर की खुशी। काशी से मुस्लिम महिलाओं ने एकता और सौहार्द का संदेश दिया। यह आयोजन मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
पढ़ें :- Live video of death: कॉलेज में फेयरवेल पार्टी में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा, स्टेज पर गिरी और मौत
▶️रामनवमी के अवसर पर वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
▶️इन महिलाओं ने कहा कि राम, भारत की संस्कृति के पर्याय हैं।
उनकी कृपा से तीन तलाक बिल और वक्फ बिल पास हुये हैं। #Ramnavmi #Varanasi pic.twitter.com/loN5KPPEcQ— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) April 6, 2025
पढ़ें :- Viral video: हैदराबाद में बीटेक छात्र की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत
Read More at hindi.pardaphash.com