बिहार में कल ‘पलायन यात्र’ में शामिल होंगे राहुल गांधी: युवाओं से की अपील कहा-White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से पूछिए सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार के बेगूसराय पहुंचेंगे। यहां पर वो पलायन यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से यात्रा में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से कहा कि, White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से बेरोजगारी, महंगाई, पलायन समेत अन्य मुद्दों पर सवाल पूछिए।

पढ़ें :- Ram Navami 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को रामनवमी की दी बधाई

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।

उन्होंने आगे लिखा, आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए-सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।

Read More at hindi.pardaphash.com