saudi arabia imposed temporary visa ban on 14 countries including india pakistan before hajj

Saudi Arabia bans visa for 14 countries : इस्लाम का गढ़ कहे जाने वाली सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कुल 14 देशों के वीजा पर अस्थायी बैन लगा दिया है. सऊदी अरब की सरकार का यह अस्थायी बैन बिजनेस और फैमिली वीजा के साथ-साथ उमराह वीजा भी लागू होगा.

उल्लेखनीय है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व वाली सऊदी सरकार ने यह बैन बिना रजिस्ट्रेशन के दूसरे देशों के लोगों के हज में शामिल होने से रोकने के लिए लगाया है. हालांकि यह अस्थायी बैन सभी देशों पर मध्य जून यानी इस साल हज पूरा होने तक ही जारी रहेगा. उसके बाद वीजा प्रोग्राम को फिर से सामान्य तौर पर लागू कर दिया जाएगा.

13 अप्रैल तक मिल सकता है उमराह वीजा

सऊदी अरब के अधिकारियों ने कहा कि उमराह वीजा के लिए विदेशी इस महीने की 13 तारीख यानी 13 अप्रैल तक ही आ सकते हैं. 13 अप्रैल के बाद उमराह वीजा को रोक दिया जाएगा.

आखिर क्राउन प्रिंस ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

दरअसल, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस साल वीजा बैन का यह फैसला पिछले साल हजारों लोगों की मौत को ध्यान में रखकर लिया है. पिछले साल हज के दौरान भगदड़ में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ज्यादा संख्या अनाधिकृत हज यात्रियों की संख्या ज्यादा थी. ऐसे में इस साल इस अस्थायी वीजा बैन के फैसले के पीछे का कारण बिना रजिस्ट्रेशन वाले हज यात्रियों को रोकना है.

सऊदी अरब के वीजा बैन वाले में कौन-कौन से देश शामिल?

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हज के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए 14 देशों के वीजा नियमों में बदलाव किया है. सऊदी अरब ने जिन देशों में वीजा बैन लगाया है, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, इराक, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अस्थायी वीजा बैन यात्रा नियमों को आसान बनाने के लिए लगाया गया है. इससे हज के दौरान यात्रियों की सुरक्षा बेहतर होगी और यात्रा बेहद आरामदायक होगी.

Read More at www.abplive.com