Multibagger Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी GHV Infra Projects के मल्टीबैगर शेयर ने 3 साल के अंदर निवेशकों के पैसे को 19 गुना बढ़ा दिया है। शेयर साल 2025 में अभी तक 260 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 2 सप्ताह में कीमत 19 प्रतिशत उछली है। कंपनी का पुराना नाम सिंधु वैली टेक्नोलोजिज लिमिटेड हुआ करता था। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 96.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
GHV Infra Projects का शेयर शुक्रवार 4 अप्रैल को 327.40 रुपये पर क्लोज हुआ। बीएसई के डेटा की मानें तो शेयर ने पिछले 3 साल में 1814.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न ने इतने कम वक्त में 50000 रुपये के 9 लाख रुपये से ज्यादा, 1 लाख रुपये के 19 लाख रुपये और 2 लाख रुपये के 38 लाख रुपये बना दिए हैं। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों।
GHV Infra Projects का मार्केट कैप 472 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैप 472 करोड़ रुपये के करीब है। एक महीने में शेयर 50 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख चुका है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 327.40 रुपये है, जो 4 अप्रैल 2025 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 19.78 रुपये है, जो 22 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड हुआ। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 3 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में GHV Infra Projects का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 18.46 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा लगभग 3 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 17.42 करोड़ रुपये दर्ज की गई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 28 लाख रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4 करोड़ रुपये रही थी।
Multibagger Stock: 5 साल में ₹65000 के बने ₹1 करोड़, 2 साल के अंदर 5800% रिटर्न
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com