Protests Against Donald Trump-Elon Musk: संयुक्त राज्य अमेरिका में शनिवार (5 अप्रैल) को विपक्षी आंदोलन का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला. अमेरिका में हजारों की संख्या में गुस्साए लोगों की भीड़ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के देश के चलाने के तरीके और उनकी नीतियों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किया.
अमेरिका के 50 राज्यों में 1200 से ज्यादा स्थानों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की अमेरिका के लिए नीतियों के विरोध में तथाकथित ‘हैंड्स ऑफ’ प्रदर्शन किया गया. इन विरोध प्रदर्शनों में 150 से अधिक संगठनों ने भाग लिया था, जिसमें सिविल राइट्स ऑर्गनाइजेशन्स, लेबर यूनियन, LGBTQ+ के वकीलों, चुनावी कार्यकर्ताओं के साथ कई दिग्गज भी शामिल थे. यह विरोध प्रदर्शन अमेरिका के रिपब्लिकन सत्ता के शुरुआती हफ्तों में मिली असफलताओं के बाद किया गया, जो कि पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा और इन रैलियों में किसी की गिरफ्तारी को लेकर अब तक कोई सूचना नहीं है.
ट्रंप और मस्क के खिलाफ लोगों ने लगाए नारे
यूएस के मिडटाउन मैनहैटेन से लेकर एंकोरेज, अलास्का तक शहरों और कई राज्य की राजधानियों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तख्तियों के साथ रैलियां निकाली. इन सभी रैलियों में संघीय एजेंसियों से हजारों लोगों को निकालने, अर्थव्यवस्था, इमिग्रेशन और मानवधिकारों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और DOGE चीफ एलन मस्क की खूब आलोचना की गई.
पर्शिंग स्क्वार से लेकर सिटी हॉल तक निकाली गईं रैलियां
अमेरिका के वेस्ट कोस्ट पर सिएटल के विख्यात स्पेस नीडल के अंतर्गत हजारों प्रदर्शनकारियों ने “फाइट फॉर ऑलिगार्की” लिखी तख्तियां ली हुई थी. संयुक्त राज्य अमेरिका के पोर्टलैंड, ओरेगन और लॉस एंजिलिस में भी हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर ट्रंप सरकार के विरोध में नारे लगाए, जहां उन्होंने पर्शिंग स्क्वार से लेकर सिटी हॉल तक रैलियां निकालीं.
Read More at www.abplive.com