Work From Home Jobs in India Siemens Vacancies Open Remote Roles in April 2025 Apply Online

कोविड के बाद शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम ट्रेंड अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। कई कंपनियां ऑफिस से काम करने की तरफ वापस लौट रही हैं। लेकिन फिर भी कुछ इंटरनेशनल कंपनियां ऐसी हैं, जो टैलेंटेड प्रोफेशनल्स के लिए रिमोट जॉब्स ऑफर कर रही हैं, यानी आप घर से ही फुलटाइम काम कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही पॉपुलर कंपनी के बारे में बता रहे हैं, जो दुनियाभर में ऑपरेट करती है और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम मोड में कई वैकेंसी ऑफर कर रही है। अगर आप भी घर से काम करने की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।
 

Siemens में खुलीं नई रिमोट जॉब्स

Siemens एक जर्मन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी ग्लोबल प्रेजेंस है और भारत में भी इसके कई ऑफिस मौजूद हैं। कंपनी ने अभी करीब 29 नई रिमोट पोजीशन निकाली हैं, जिनके लिए कोई भी कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

इन जॉब्स की खास बात ये है कि ये अलग-अलग बैकग्राउंड वाले प्रोफेशनल्स के लिए हैं, यानी चाहे आप टेक फील्ड से हों या किसी दूसरे डोमेन से, आपको अपनी स्किल के हिसाब से रोल मिल सकता है। और सबसे अच्छी बात, ये सभी पोजीशन पूरी तरह से रिमोट हैं।
 

Siemens देती है कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

इन नौकरियों के साथ Siemens कई बेनेफिट्स भी देता है। इनमें शामिल हैं:
अनलिमिटेड एंप्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट
एक्स्ट्रा लीव
एम्प्लॉई और फैमिली के लिए मेडिकल केयर
लाइफ इंश्योरेंस
पेंशन प्लान (PPE)
कंपनी सोशल बेनिफिट्स फंड

अगर आप भी रिमोट जॉब्स की तलाश में हैं और एक स्टेबल इंटरनेशनल कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो Siemens की ये ओपनिंग्स आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं। हालांकि, किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के पहले उसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करना न भूलें। नीचे 29 में कुछ मुख्य जॉब्स हैं और साथ ही उनके लिंक भी दिए गए हैं;

Read More at hindi.gadgets360.com