
मेष राशि वालों के पारिवारिक सुख सुविधा में कुछ कमी आ सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको तेजी से काम करना होगा, लेकिन गलती की कोई गुंजाइश न छोड़ें. नौकरीपेशा लोग काम के दौरान होने वाली गलतियों पर ध्यान दें, वरना नुकसान हो सकता है. दूसरों के झगड़ों से दूर रहें, वरना प्रशासन की ओर से दिक्कत हो सकती है. कामकाजी महिलाएं काम में व्यस्त रहेंगी, लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृषभ राशि वालों को मित्र से मदद मिलेगी. आपको अपने जीवनसाथी या प्रेमी से महंगा उपहार मिल सकता है. योग और ध्यान से स्वास्थ्य में सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को तेज़ी से काम करने की आदत फायदेमंद रहेगी और बॉस खुश रहेंगे. अच्छा वेतन मिलने पर नौकरी बदलने का विचार बन सकता है. घर के बुजुर्गों की सेहत में सुधार होगा.

मिथुन राशि वाले अच्छे कर्म करें. परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की योजना बन सकती है. व्यवसायी बहुत ज्यादा महत्त्वाकांक्षा से बचें और सभी प्रकार के काम करने को तैयार रहें.लक्ज़री चीजें खरीदने के लिए लोन लेने का विचार अभी टालें.

कर्क राशि वालों का मन आज शांत और प्रसन्न रहेगा. सकारात्मक योग बनने से क्लाइंट्स की संख्या बढ़ेगी और पैतृक व्यापार में किया गया बदलाव लाभ देगा. परिवार की समस्याओं को आप चतुराई से सुलझा लेंगे. प्रेम और वैवाहिक जीवन में खुशी के पल आएंगे. आप अपने डाइट प्लान को अच्छे से फॉलो करेंगे.काम के प्रति उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी.

सिंह राशि वालों के काम में बाधा आ सकती है. जीवनसाथी आपकी बातों को अनदेखा कर सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना नहीं होने से आप आहत हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को शोध जैसे कामों में थोड़ी देर हो सकती है.परिवार में पैसों को लेकर विवाद संभव है. दोस्तों से मिलते रहें, उनका साथ तनाव कम करेगा.

कन्या राशि वाले आय को बढ़ाने की योजना बनाएं.छात्र शिक्षकों की मदद से प्रोजेक्ट में सफलता पाएंगे. दोस्तों के साथ यात्रा की योजना बन सकती है. ऊर्जा और ताजगी का अनुभव करेंगे.शुभ योग बनने से व्यापार में बिगड़े काम बनेंगे और गति आएगी.

तुला राशि वालों को नौकरी में बदलाव से लाभ मिलेगा.व्यापार में अपेक्षा से अधिक लाभ हो सकता है.सेहत अच्छी बनी रहेगी.सामाजिक स्तर पर सम्मान मिलने की संभावना है.जीवनसाथी के साथ यात्रा की योजना बन सकती है.

वृश्चिक राशि वालों की ज्ञान में रुचि बढ़ेगी. खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी जिससे वे प्रदर्शन सुधार सकेंगे. परिवार का कोई सदस्य व्यापार में जुड़ना चाहेगा और यह फायदेमंद होगा. व्यापार में नेटवर्किंग पर ध्यान दें.जिम्मेदारियां अधिक होंगी.

धनु राशि वालों का विवाद हो सकता है. जीवनसाथी से बहस संभव है. कार्यस्थल पर विरोधी आपकी नकारात्मक छवि बना सकते हैं. नौकरी में असमंजस की स्थिति हो सकती है, शांत रहें. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, खानपान पर ध्यान दें.परिवार में गलतफहमी से रिश्ते खराब हो सकते हैं.

मकर राशि वालों का जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. प्रेम और वैवाहिक जीवन में रोमांस और रोमांच का अनुभव होगा. व्यापार में निवेश सोच-समझकर करें, जिससे भविष्य में लाभ मिल सके. लाभ और खर्च दोनों का योग बना हुआ है, इसलिए कोई भी निर्णय सावधानी से लें. सेहत के मामले में आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे.

कुंभ राशि वालों को आज शरीर में थकावट या तनाव हो सकता है, इसलिए स्वास्थ्य पर ध्यान दें. घर और ऑफिस में प्रेम और सामंजस्य का माहौल बनाए रखें, इससे निजी जीवन बेहतर चलेगा. मेहनत के अच्छे फल मिलने वाले हैं, इसलिए परिश्रम में कोई कमी न रखें.परिवार में किसी की गलती को माफ कर रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करें.

मीन राशि वालों को अचानक धन लाभ होने की संभावना बनी थी, लेकिन किसी कारणवश वह रुक सकता है. नौकरीपेशा और जीवनसाथी दोनों आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. परिवार के सदस्य आपके काम में साथ देंगे, पुरानी यादें ताज़ा करके हँसी-खुशी का माहौल बनाएं. प्रेम जीवन में साथी के साथ अच्छा समय बितेगा.
Published at : 06 Apr 2025 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com