Happy Ram Navami 2025 Wishes: पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर श्रीराम का जन्म हुआ था और इस चलते हर साल इस तिथि पर रामनवमी (Ram Navami Kab Hai) मनाई जाती है. वाल्मीकि रामायण के मुताबिक राजा दशरथ के यहां इसी दिन श्रीराम का जन्म हुआ था. श्रीराम राजा दशरथ और माता कौशल्या के पुत्र थे और भाइयों में सबसे बड़े थे. राम को हिंदू और कई धर्मों में आदर्श माना जाता है. कहा जाता है कि इस धरती के हर कण-कण में राम हैं.
श्रीरामचंद्र जी के चरित्र को अंत:करण में धारण करने से प्राणी मात्र का उद्धार होता है. राम नवमी के पावन अवसर पर आप इन शुभ संदेशों, मैसेज के जरिए अपने परिवारजन और करीबियों को राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राम नाम का सहारा है
जो भी लेता वो प्यारा है
संकट हर लेते पलभर में
ऐसा राम हमारे है
राम नवमी की शुभकामनाएं
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है.
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
शुभ राम नवमी
अयोध्या नगरी के राजा राम
सत्य और धर्म के हैं श्रीराम
हर दिल में बसे हैं राम
जय जय श्रीराम
श्री रामचंद्र कृपालु भजमन
हरण भवभय दारुणम।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीराम की कृपा से जीवन सजेगा,
हर संकट पलभर में टलेगा।
जो भी जपे राम का नाम,
उसका जीवन खुशियों से भरेगा.
शुभ राम नवमी
श्रीराम की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है.
जो भी जाता है रामजी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
राम नवमी की शुभकामनाएं
राम नवमी का पर्व है आया,
खुशियां लेकर साथ है लाया.
जप लो राम का प्यारा नाम,
जीवन में आएगी नई बहार.
Ram Navami 2025: राम नवमी पर 13 सालों बाद दुर्लभ संयोग, पूजा और खरीदारी का मिलेगा दोगुना लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com