
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी लोगों को कर में छूट और खर्च में कटौती का बड़ा तोहफा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे को ध्यान में रखकर पेश की गई खरबों डॉलर की कर छूट और खर्च में कटौती की रूपरेखा को विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद संसद के उच्च सदन सीनेट ने शुक्रवार देर रात पारित कर दिया। सीनेट ने अपनी मैराथन बैठक में ट्रंप प्रशासन की तरफ से रखे गए प्रस्ताव को 51-48 के नजदीकी अंतर से पारित किया।
डेमोक्रेटिक सांसदों ने इसका पुरजोर विरोध किया लेकिन रिपब्लिकन पार्टी भारी पड़ी। यह घटना ऐसे समय हुई है जब ट्रंप की शुल्क योजनाओं के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बढ़ती लागत और संभावित मंदी की आशंकाएं बढ़ गई हैं। ट्रंप की पार्टी के कुछ सांसद भी इस योजना पर चिंता जता चुके हैं। हालांकि ट्रंप की खर्च कटौती वाली रुपरेखा को सीनेट की मंजूरी मिलने से संसद के दोनों सदनों से कर कटौती विधेयक पारित कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
5 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की कर कटौती का आरोप
डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन पर पांच लाख करोड़ डॉलर से अधिक की कर कटौती का भुगतान करने के लिए चिकित्सकीय मदद और पोषण सहायता जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में कटौती करने का आरोप लगाया। हालांकि रिपब्लिकन पार्टी ने अपने कदम को अधिकांश अमेरिकी परिवारों के लिए कर वृद्धि को रोकने की कोशिश बताया। अब यह रूपरेखा संसद के निचले सदन में पेस की जाएगी, जहां स्पीकर माइक जॉनसन इसे अगले सप्ताह मतदान के लिए ला सकते हैं। (एपी)
Latest World News
Read More at www.indiatv.in