श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 की अपनी पहली हार का सामना किया। मुल्लांपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टॉस जीतकर पंजाब ने राजस्थान को पहली बल्लेबाजी का न्योता दिया। यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की मदद से टीम 206 रन का टारगेट सेट कर पाई। जवाब में पंजाब ने 155 रन बनाए और 50 रनों से मुकाबला गंवा दिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस शिकस्त पर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का क्या कहना है?
श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को माना हार का जिम्मेदार?
आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को मिली हार पर बात करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि अगर खिलाड़ी अच्छी साझेदारियां और धीमी बल्लेबाजी करते तो शायद टीम टारगेट चेज़ कर सकती थी। उन्होंने दावा किया कि,
“मुझे लगा था कि हम लगभग 180-185 रन देंगे। यह एक अच्छा टोटल होता जिसे हम चेज़ कर सकते थे। हमने कुछ अतिरिक्त रन दिए, और अपनी योजनाओं के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। खुशी है कि यह (हार) सीजन की शुरुआत में हुआ। पिच बैटिंग के लिए ठीक थी, थोड़ी धीमी थी। हम पिच पर उछाल लाने की कोशिश कर रहे थे और ज्यादा गति न देने की कोशिश कर रहे थे। हम कुछ साझेदारियां बना सकते थे और थोड़ा धीरे-धीरे खेल सकते थे, बजाय इसके कि हम ज्यादा आक्रामक हो गए।”
खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हुए निराश!
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का मानना है कि बल्लेबाजी में खिलाड़ियों को साझेदारी बनाने पर ध्यान देना होगा। साथ ही कोशिश करनी होगी कि लगातार विकेट न गंवाएं। कप्तान ने बताया,
इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला। आज कोई ओस नहीं थी। हम इसे कारण नहीं बना सकते। हमें वापस जाकर वीडियो देखना होगा और समझना होगा कि कहां हम अपनी गेंदबाजी के साथ सही तरीके से काम नहीं कर पाए। बैटिंग में हमें साझेदारियां बनाने पर ध्यान देना होगा। हम लगातार विकेट गंवा बैठे। नए बल्लेबाज के लिए सेट होना आसान नहीं होता।
नेहाल वढेरा की तारीफ़ों के बांधे पूल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जहां पंजाब किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, वहीं 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने 62 रन की जुझारू पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। ऐसे में उनकी पारी पर बात करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा,
“(नेहल वढेरा के बारे में) दबाव में शानदार बैटिंग। उन्होंने थोड़ा समय लिया, स्थिति को समझा और ढीली गेंदों पर आक्रमण किया। यह सिर्फ तीसरा मैच है, शुरुआत में थोड़ी मुश्किल होना जरूरी है ताकि आप जाग सकें और खुशी है कि यह अब हुआ। हमें वापस जाकर अपनी योजनाओं पर काम करना होगा और अगले मैच में मजबूत वापसी करनी होगी।”
यह भी पढ़ें: CSK vs DC: कैसी होगी चेन्नई की पिच, कहीं बारिश न कर दे खेल खराब, दिल्ली-चेन्नई के मुकाबले में जानिए पिच-मौसम का मिजाज
यह भी पढ़ें: “LSG से पैसे खाए हैं क्या”, 23 गेंदों में 25 रन बनाने वाले तिलक वर्मा की सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां, लग गए फिक्सिंग के आरोप
Read More at hindi.cricketaddictor.com