
रिश्ते में जहर घोलने वाली आदतें
रिश्ते में आना जितना ज्यादा आसान काम है, रिश्ते को निभाना उतना ही ज्यादा मुश्किल है। अजकल लोग बहुत जल्दी एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। क्या आप कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं, जो आपके रिश्ते को ब्रेकअप की कगार तक पहुंचा सकती हैं? अगर नहीं, तो इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, आपको इस तरह की आदतों के बारे में जानकर उन्हें सुधारने की कोशिश में जुट जाना चाहिए।
जलन का भाव
क्या आपको अपने पार्टनर की कामयाबी से जलन होने लगती है? अगर हां, तो आपको इस तरह के भाव को खुद से दूर करना चाहिए। अगर आप वाकई में अपने पार्टनर से प्यार करते हैं, तो आपको उनकी सफलता पर खुश होना चाहिए। एक दूसरे की तरक्की से जलना, पार्टनर्स की ये आदत रिलेशनशिप को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हो सकती है।
तुलना करने की आदत
क्या आप अक्सर दूसरों के साथ अपने पार्टनर की तुलना करते रहते हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये आदत आपके रिलेशनशिप के ऊपर हावी हो सकती है। हर समय अपने पार्टनर को कंपेयर कर उसे नीचा दिखाने से न केवल आपके पार्टनर को दुख पहुंचेगा बल्कि आज नहीं तो कल वो आपसे दूर जाने का फैसला भी कर सकता है। रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए इस तरह की आदत को सुधार लेने में ही भलाई है।
बेवजह शक करना
शक आपके रिलेशनशिप को धीरे-धीरे खोखला कर सकता है। बड़े-बूढ़ों को आपने ये बात अक्सर कहते हुए सुना ही होगा कि कोई भी रिश्ता भरोसे की नींव पर टिका होता है और ये बात शत प्रतिशत सच है। जैसे ही आपने शक को अपने दिल में जगह बनाने की इजाजत दे दी, वैसे ही आप अपने पार्टनर से दूर होने लगेंगे। एक दूसरे पर बेवजह शक करने की आदत आज नहीं तो कल आपके रिश्ते को ब्रेकअप तक पहुंचा ही देगी।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in