Multibagger Share: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के एक स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर केवल एक साल में 191 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। वहीं 2 साल में लगभग 5800 प्रतिशत चढ़ा है। 5 साल के अंदर तो शेयर लगभग 16000 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। यह मल्टीबैगर है वायसराय होटल्स (Viceroy Hotels)।
इस शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को 116.20 रुपये पर बंद हुई। 5 साल में शेयर ने 15817.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में 39 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 79 लाख रुपये और 65000 रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये बन गया होगा।
एक महीने में 12 प्रतिशत भागा Viceroy Hotels
यह शेयर पिछले एक महीने में लगभग 12 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 800 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 84.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बीएसई पर शेयर का 52 वीक का हाई (एडजस्टेड) 135.25 रुपये है। वहीं 52 वीक का लो (एडजस्टेड) 39.89 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com