These indoor plants reduce the temperature of your house

Plants for Summer Season : गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन में न सिर्फ बाहर का तापमान बढ़ने लगता है, बल्कि घर का तापमान भी बढ़ने लगता है. ऐसे में घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. हालांकि, एसी और कूलर तुरंत राहत देते हैं, लेकिन लंबे समय तक अगर आप घर को ठंडा रखना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप अपने घर में कुछ प्लांट्स लगा सकते हैं, जिससे घर को ठंडा किया जा सकता है. आइए जानते हैं घर को ठंडा रखने वाले कुछ प्लांट्स-

एलोवेरा से लगाएं घर को ठंडा 

एलोवेरा न सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह घर के आसपास के वातावरण को भी ठंडा करने की भी क्षमता रखता है. इसकी पत्तियां मोटी होती हैं, जिनमें नमी बनी रहती है, और यह आसपास के तापमान को संतुलित रखता है.

रूम को ठंडा रखने के लिए लगाएं स्पाइडर प्लांट 

स्पाइडर प्लांट न सिर्फ हवा को साफ करता है, बल्कि ह्यूमिडिटी बनाए रखकर घर के वातावरण को ठंडा भी करता है. इसकी देखभाल आसान है और यह घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.

स्नैक प्लांट से घर रहेगा कूल

स्नेक प्लांट रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे कमरे का तापमान नियंत्रित रहता है. यह पौधा गर्मी को सोखने में सक्षम होता है और कमरे को नैचुरली कूल बनाता है.

तुलसी से घर को रखें ठंडा

तुलसी के पौधे को एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जानी जाती है, लेकिन यह हवा को साफ करके उसे ठंडा भी करती है. इसकी खुशबू भी वातावरण को ताजगी देती है. साथ ही इसकी पत्तियों का प्रयोग शरीर की कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए होता है.

एरिका पाम से बनी रहेगी नमी

एरिका प्लांट एक नैचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है. यह हवा में नमी बनाए रखता है और आसपास के तापमान को कम करता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com