Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. हाल ही में, गणगौर उत्सव पोद्दार और गोयनका परिवार के लिए सबसे काला दिन साबित हुआ. गणगौर के दौरान हुए बड़े विस्फोट में रोहित, अरमान और शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. जल्द ही, शिवानी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अभिरा टूट गई और आहत हुई क्योंकि उसने फिर से एक मां को खो दिया.
रोहित और शिवानी की हुई मौत
डॉक्टरों ने तब उन्हें बताया कि अरमान और रोहित को बचाना वाकई मुश्किल है. हालांकि, राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान तो बच जाएगा, लेकिन रोहित की मौत हो जाएगी. इंटरनेट पर कई बीटीएस तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां रोहित की मौत के सीन को शूट होते हुए देखते हैं. अब समृद्धि शुक्ला ने बताया कि डेथ सीन करना कितना मुश्किल था.
रोहित की मौत सीन पर क्या बोली समृद्धि शुक्ला
समृद्धि शुक्ला ने बॉलीवुड लाइफ संग बात करते हुए कहा, “ऐसे सीन करना वाकई टफ और दुखी करने वाला होता है, क्योंकि हमें उन दोनों को अलविदा भी कहना पड़ा था, इसलिए यह पर्सनल भी लगा. रोमित बेहद मिलनसार, समझदार हैं और बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता हैं. उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार रहा.. निश्चित रूप से हम सभी उन्हें याद करेंगे.”
शिवानी संग आखिरी सीन करने पर क्या बोली समृद्धि
समृद्धि ने आगे अभीरा और शिवानी के आखिरी सीन को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा, “विभूति ठाकुर बहुत दयालु और विनम्र हैं. पहले वह बहुत संकोची थीं, लेकिन समय के साथ हम दोनों खुल गए. हमने सारे सीन्स को बहुत ज्यादा एंजॉय किया. मैं चाहती हूं कि हमारे सीन्स जरूर ऑनएयर हो. दर्शक इसे देखें और सभी भावनाओं को महसूस करें. डेथ सीन करने में मुझे कोई आंसू बहाने की जरूरत नहीं पड़ी, यह सब बहुत स्वाभाविक रूप से हुआ.”
यह भी पढ़ें- Box Office Report: सिकंदर से आगे निकली मोहनलाल की एम्पुरान, वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़, आंकड़े चौंकाने वाले
Read More at www.prabhatkhabar.com