Bareilly FIR lodged against police post in-charge and two constables with many serious charges

Bareilly Crime News: बरेली में एक किसान को स्मैक तस्करी में फंसाने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपये की मांग करने के आरोप में फतेहगंज पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बलवीर सिंह व सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि चौंकी प्रभारी व दो सिपाहियों के खिलाफ अपहरण, धमकी और अवैध वसूली जैसे संगीन आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि तीनों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश कर दिए गए हैं. पुलिस के अनुसार, थाना फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम भिटौरा गांव निवासी किसान बलवीर को बृहस्पतिवार रात पुलिसकर्मियों ने उनके घर से जबरन उठा लिया.

क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, कांस्टेबल मोहित और हिमांशु ने उनके घर में घुसकर तलाशी ली, सामान बिखेरा और फिर उन्हें उठाकर रबड़ फैक्टरी कॉलोनी स्थित एक निजी आवास में ले जाकर बंधक बना लिया. बलवीर के परिवार से कहा गया कि वह स्मैक का धंधा करते हैं और उन्हें छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की मांग की गयी जबकि बलवीर के खिलाफ किसी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड तक नहीं है.

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां पूरी, सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था

पुलिस के मुताबिक, बलवीर के परिजनों ने तुरंत मामले की शिकायत बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ), हाईवे, नीलेश मिश्रा को जांच के लिए भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि जब मिश्रा मौके पर पहुंचे, तबतक चौकी प्रभारी और दोनों सिपाही वहां से फरार हो चुके थे.

उनके मुताबिक, सीओ ने अपहृत बलवीर को सुरक्षित छुड़वाया और मामले की विस्तृत रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी. रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी पुलिसकर्मी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में टीमें गठित की गई हैं. साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है.

Read More at www.abplive.com