LSG vs MI: प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर हुए रोहित शर्मा? जसप्रीत बुमराह की वापसी पर भी आया अपडेट

rohit sharma
Image Source : PTI
रोहित शर्मा

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस शुक्रवार को इस साल के आईपीएल में अपना चौथा मैच खेल रही है। लखनऊ में हो रहे इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन टॉस के वक्त जब उनसे प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। हार्दिक पांड्या ने बताया कि आज के मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर भी अपडेट दिया है। 

रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाएंगे मैच

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसले लेने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये विकेट फ्रेश लग रहा है, उन्हें नहीं पता कि ये किस तरह का व्यवहार करेगा। बाद में ओस आ सकती है, इसलिए चेज करना बेहतर होगा। ऐसे में उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके बाद जब उनसे प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया​ कि रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोहित के घुटने में चोट लगी है, इसलिए वे आज का मैच मिस कर रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि वे जल्द वापसी करेंगे। हालांकि उन्होंने कोई तारीख तो नहीं बताई, लेकिन इतना जरूर कहा कि जल्द ही उनकी वापसी होगी। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि दो मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह इस साल आईपीएल का पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे। 

अब तक इस साल के आईपीएल में एक मैच जीतकर टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर

हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित शर्मा की जगह टीम में राज बावा आ रहे हैं। हालांकि वे पारी का आगाज तो नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि जब दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी आएगी तो रियान रिकल्टन के साथ पारी की शुरुआत विल जैक्स कर सकते हैं। राज बावा मिडल आर्डर में नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल के इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और उसमें से एक ही मैच जीत पाई है। दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त अंक तालिका में छठे स्थान पर है। आज का मैच जीतकर टीम को आगे जाने का मौका होगा। लेकिन एलएसजी की टीम भी कमजोर नहीं है। बराबरी की टक्कर इस मैच में होती हुई नजर आएगी।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: विल जैक, रियान रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान। 

यह भी पढ़ें 

एमएस धोनी फिर से बनेंगे CSK के कप्तान! IPL के बीच आई इस खबर ने चौंकाया

दूसरी सेंचुरी के लिए तरस रहा आईपीएल 2025, अब तक एक ही बल्लेबाज लगा सका है शतक

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in