
जियो का 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान
Jio के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाला एक तगड़ा प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS समेत डेली 3GB डेटा का लाभ मिलता है। रिलायंस जियो इस समय देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास करीब 46 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5G सर्विस और कनेक्टिविटी के मामले में भी जियो ने सबको पीछे छोड़ दिया है। डाउनलोडिंग स्पीड हो या फिर 5G नेटवर्क कवरेज, जियो का रैंक अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले बेहतर रहा है। अगर, आप भी जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Jio का 84 दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान 1,199 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा समेत 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। कंपनी अपने हर प्लान की तरह इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग जैसे लाभ देता है। यही नहीं, यूजर्स को इसमें Jio TV और Jio AI Cloud का भी एक्सेस मिलता है। रिलायंस जियो का यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो डेली डेटा की खपत करते हैं।
जियो का 84 दिन वाला सबसे तगड़ा प्लान
Jio के पास 3GB डेली डेटा वाला एक और प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के अलावा फ्री OTT का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान 1,799 रुपये की कीमत में आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। जियो अपने इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कंप्लिमेंट्री ऐप्स के साथ-साथ फ्री में Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इसमें यूजर्स को तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें – ChatGPT के Ghibli ट्रेंड से पर्यावरण को खतरा, एक इमेज बनाने में खर्च होती है कई LED बल्ब के बराबर बिजली
Read More at www.indiatv.in