PBKS Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS Playing XI) का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। इस टीम ने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद में रोमांचक मैच में हरा दिया था और इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में धमाकेदार जीत हासिल की थी। अब इसके बाद इस सीजन पहली बार पंजाब किंग्स अपने होम क्राउड यानी मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुके हैं, जहां 5 अप्रैल को इनकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी। इस मैच के लिए पंजाब की प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) सामने आ चुकी है।
बदलाव नहीं करेंगे कप्तान
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS Playing XI) दो मैच जीत चुकी है और उनकी नजर इस सीजन हैट्रिक लगाने पर होगी। उम्मीद की जा रही है कि हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान अय्यर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करेंगे। हालांकि, रनों का बचाव करते समय इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एक अतिरिक्त गेंदबाजों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है क्योंकि मुल्लांपुर पर गेंदबाजों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है, जिसके चलते कप्तान अय्यर अपने पास अधिक से अधिक गेंदबाजों का विकल्प रखना चाहेंगे।
कमाल की फॉर्म में कप्तान
इस सीजन श्रेयस अय्यर (PBKS Playing XI) काफी कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब तक अय्यर ने इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बार उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है। गुजरात के खिलाफ अय्यर ने तूफानी अंदाज में 97 रन बनाए थे, तो लखनऊ के खिलाफ अय्यर ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोक दिए थे। शुरुआती दोनों जीत में अय्यर का काफी बड़ा योगदान रहा है और वह अब तक इस सीजन 206.94 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 149 रन बना चुके हैं। अय्यर ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर हैं और बुलेट की रफ्तार से वह ऑरेंज कैप की तरफ बढ़ रहे हैं।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर- कुलदीप सेन
ये भी पढ़ें- PBKS vs RR: दो जीत के बाद पंजाब किंग्स की हैट्रिक की तैयारी, राजस्थान ने भी बदला कप्तान, यहां जाने मैच से जुड़ी हर बड़ी जानकारी
ये भी पढ़ें- IPL 2025 की शुरुआत में पिच पर उठे सवाल, तो BCCI ने जहीर खान समेत इन दिग्गजों को दी साफ हिदायत
Read More at hindi.cricketaddictor.com