HUDCO FY26 में जुटाएगी ₹65000 करोड़, ओवरऑल बॉरोइंग लिमिट भी बढ़ाई; फिर भी शेयर 3% टूटा – hudco board has approved a borrowing programme of up to rs 65000 crore for fy25 overall borrowing limit also increased

सरकारी कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान मैक्सिमम 65,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाएगी। इस प्रपोजल को 4 अप्रैल की मीटिंग में कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी। इसके साथ ही शेयरधारकों द्वारा पूर्व में मंजूर 1,50,000 करोड़ रुपये की ओवरऑल मौजूदा बॉरोइंग लिमिट को बढ़ाकर 2,50,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इस पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

HUDCO ने इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है। फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद भी कंपनी का शेयर 4 अप्रैल को लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 203.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 40700 करोड़ रुपये है। शेयर एक महीने में 20 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 साल में 354 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

HUDCO में सरकार के पास दिसंबर 2024 के आखिर तक 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 353.95 रुपये था, जो 12 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 158.90 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 735 करोड़ रुपये

कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,760.23 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 735 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.67 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 7,086.18 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,701.62 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 8.50 करोड़ रुपये रही।

Read More at hindi.moneycontrol.com