Rahu-Ketu Gochar 2025: साल 2025 में 18 मई को ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना के रुप में देखा जा रहा है. इस दिन 2 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह माने जाने वाले राहु और केतु का गोचर (Rahu-Ketu Gochar 2025) होने वाला है. राहु-केतु इस दिन अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं.
छाया ग्रह राहु-केतु हर डेढ़ साल में अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं. इस समय राहु मीन राशि में विराजमान हैं, वहीं केतु ग्रह कन्या राशि में विराजमान हैं. 18 मई 2025 के दिन राहु शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे वहीं केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे. यह गोचर लगभग 18 महीने तक प्रभावी रहता है, और कर्म, भाग्य, संबंध, स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को गहराई से प्रभावित करता है.
राहु-केतु गोचर 2025
राहु और केतु को छाया ग्रह कहा जाता है, जो हमेशा वक्री (Retrograde) यानि उल्टी चाल चलते हैं. हर 18 महीने के बाद यह ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं. इसके बाद इन राशियों में राहु और केतु 18 महीने तक विराजमान रह कर 5 दिसबंर 2026 को अगला गोचर करेंगे.
इन राशियों को लाभ
साल 2025 में 18 मई को होने वाले राहु और केतु के गोचर के बाद मीन और कन्या राशि वालों को राहु और केतु के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी. मीन राशि वालों को राहु के प्रकोप से 18 माह के बाद मुक्ति मिलेगी. जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कन्या राशि वालों के जीवन की बहुत सी समस्याएं कम हो सकती है. हेल्थ में सुधार होगा. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. अगर आपने कहीं इंवेस्टमेंट कर रखा है तो आपको उसका जबरदस्त लाभ हो सकता है.
यह राशियां रहें सर्तक
राहु के कुंभ राशि में प्रवेश के बाद कुंभ राशि वालों के लिए 18 मई, 2025 के बाद से अगले डेढ़ साल मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है. इस दौरान अपने निर्णय बहुत सोच समझ कर लें. आपकी शादीशुदा लाइफ में दिक्कतों का दौर शुरू हो सकता है. अपने मन पर काबू रखें, इसे भटकने से बचाएं. सेहत का ख्याल रखें. वहीं सिंह राशि वालों के कार्यों में आचानक बाधाएं आ सकती हैं, सेहत का ख्याल रखे की जरुरत है, हड्डियों से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
Read More at www.abplive.com