IPL 2025 पर्पल कैप रेस में हुई वरुण चक्रवर्ती की एंट्री, इस खिलाड़ी के सिर सजी है ऑरेंज कैप

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के हर गुजरते मैच के साथ ऑरेंज-पर्पल कैप रेस में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह कैप अपने नाम करने में जुटें हुए हैं। वीरवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइत्त राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुई भिड़ंत के बाद भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑरेज-पर्पल कैप में काफी फेरबदल हुए हैं। इस बीच कोलकाता के धाकड़ गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। 

KKR vs SRH मैच में कोलकाता ने मचाया धमाल 

तीन अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हुआ। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगा दिए। जवाब में हैदराबाद की पारी 120 रनों पर सिमट गई। वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोरा की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से टीम दिए गए टारगेट को डिफ़ेंड कर पाई। वहीं, अब वरुण चक्रवर्ती को अपने इस प्रदर्शन का बड़ा फायदा हुआ है। 

वरुण चक्रवर्ती को हुआ फायदा 

IPL 2025

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट झटक देने के बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की आईपीएल 2025 पर्पल कैप रेस में एंट्री हो गई है। अब तक खेले गए चार मैह में उन्होंने 6,26 की इकॉनमी से उन्होंने छह विकेट झटकी और सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। इसकी वजह से खलील अहमद टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। जबकि जोश हेजलवुड और साई किशोर को क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर खिसकना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स नूर अहमद (Noor Ahmad) नौ विकेट के साथ पर्पल कैप के हकदार हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के मिशेल स्टार्क का नाम मौजूद है। 

इस खिलाड़ी के नाम है ऑरेंज कैप 

बात की जाए ऑरेंज कैप रेस की तो KKR vs SRH मैच के बाद टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ऑरेंज कैप के मालिक हैं। तीन मैच की तीन पारियों में दो अर्धशतक की मदद से उन्होंने 189 रन बनाए हैं। दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल हैं, जिन्होंने तीन पारियों में 186 रन जड़े। गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर तीसरे नंबर पर काबिज हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का चौथे स्थान पर कब्जा है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पांचवें नंबर पर है। 

IPL 2025

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार की इस गलती से GT को तोहफे में मिली जीत, 8 विकेटों से जीता गुजरात, RCB की पहली हार

यह भी पढ़ें: ”पहले 7-8 ओवरों में…” गिल की कप्तानी में लगातार दूसरा मैच जीता GT, मैच के बाद शुभमन ने बताया कैसे RCB को फंसाया

Read More at hindi.cricketaddictor.com