Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में रिकॉर्ड हाई से गिरावट दिखने लगी है. टैरिफ वॉर के बीच बुलियंस के दामों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट है. सोने में घरेलू बाजार में करीब 1% की कमजोरी आई है और रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने में 2,000 रुपये की गिरावट दिख रही है. ग्लोबल मार्केट में $3,110 के ऊपर भाव है, जो रिकॉर्ड ऊंचाई से $90 नीचे आ गया है. US की इकोनॉमी में सुस्ती की आशंका से गिरावट आई थी. अब US पर चीन, कनाडा समेत कई देश जवाबी टैरिफ लगा सकते हैं. अब ग्लोबल स्तर पर महंगाई बढ़ने की चिंता है.
चांदी 1 महीने के निचले स्तर पर
चांदी भी बड़ी गिरावट देख रही है और 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. MCX पर आज करीब 2% गिरकर 94,500 के करीब थी. घरेलू बाजार में चांदी 2 दिनों 7% की गिरावट आई थी. ये 2 दिन में करीब 7,000 सस्ती हुई है और अपने हाई से 8,000 रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है. ग्लोबल मार्केट में 1% से ज्यादा की गिरावट आई है. COMEX सिल्वर $31 के पास चल रहा है.
अगर MCX की बात करें तो सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर्स 27 रुपये की तेजी के साथ 89,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जोकि कल 89,817 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 1317 रुपये गिरकर 93,082 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. ये कल 94,399 रुपये पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में नए हाई पर सोना
आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट की लगातार खरीदारी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था.99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी की कीमत बुधवार के बंद स्तर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये टूटकर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जवाबी शुल्क के प्रभाव से सुबह के सत्र में सोने में शुरुआती तेजी देखी गई, लेकिन जल्द ही कीमतों में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया.’’
Read More at www.zeebiz.com