Xiaomi POCO C71 launch on 4 April 2025 Smartphone under 7000 Samsung Lava with 32 MP camera

POCO C71 Launch: शाओमी POCO C71 आज शुक्रवार, 4 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम हो सकती है. ये लोगों के लिए एक बजट-फ्रेंडली मोबाइल फोन साबित हो सकता है. आइए इस मोबाइल फोन की कैमरा क्वालिटी, बैटरी, स्क्रीन साइड से लेकर लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जानते हैं.

POCO C71 के फीचर्स

POCO C71 में 4 GB और 6 GB रैम के ऑप्शन मिलने वाले हैं. 4 GB रैम के साथ इसमें 64 GB और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. इसका एक मॉडल 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ भी आने वाला है. इस मोबाइल फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा और 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है. शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5200 mAh की बैटरी मिलने वाली है.

7,000 रुपये की रेंज में मोबाइल फोन

भारतीय बाजार में सात हजार रुपये की रेंज में कई स्मार्टफोन शामिल हैं, जिनमें 4 GB रैम लगी है. इन मोबाइल फोन में स्टोरेज के ऑप्शन भी मिलते हैं. इस लिस्ट में लावा से लेकर सैमसंग के फोन आते हैं. फ्री शिपिंग के साथ इन मोबाइल फोन की कीमत क्या है, यहां जानिए.

  • Lava O3 और Lava O3 Pro, दोनों ही सात हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Lava O3 की कीमत 5,798 रुपये और Lava O3 Pro की कीमत 6,998 रुपये है. इन मोबाइल फोन पर फ्री डिलीवरी मिल रही है.
  • Samsung Galaxy M05 भी इस प्राइस-रेंज में मिलने वाला स्मार्टफोन है. इसमें 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिलता है. Amazon पर इस मोबाइल फोन की कीमत 6,498 रुपये है. वहीं SAMSUNG Galaxy F05 की कीमत भी सात हजार रुपये से कम है. इस फोन में भी 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिल रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है.

यह भी पढ़ें

Motorola से लेकर Vivo तक! अप्रैल में एंट्री मारेंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स, जानें कितनी होगी कीमत, फटाफट चैक करें लिस्ट

Read More at www.abplive.com