भूकंप के जोरदार झटकों से धरती एक बार फिर कांपी है। आज 3 मार्च दिन गुरुवार को अलसुबह इंडोनेशिया में जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन करीब 6 की तीव्रता वाले भूकंप से देशवासियों में दहशत का माहौल जरूर बना हुआ है। इस भूकंप का केंद्र टरनेट शहर से 161 किलोमीटर दूर धरती के नीचे मिला। भूकंप अलसुबह करीब 2 बजकर 33 मिनट पर आया, जब लोग नींद के आगोश में थे कि अचानक धरती हिलने लगी। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और रातभर बाहर ही रहे।
EQ of M: 4.5, On: 01/04/2025 20:57:42 IST, Lat: 20.07 N, Long: 96.13 E, Depth: 10 Km, Location: Myanmar.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/6C8NKfdDOi— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 1, 2025
—विज्ञापन—
म्यांमार में लगातार लग रहे भूकंप के झटके
बता दें कि म्यांमार में 5 दिन पहले आए करीब 8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। इसके बाद से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। एक अप्रैल दिन मंगलवार को भी 2 बार भूकंप आया, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 और 4.7 रही। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन म्यांमार के लोगों में दहशत का माहौल ऐसा बना हुआ है कि वे सड़कों पर दिन-रात बिता रहे हैं। म्यांमार की सरकार ने भी देशवासियों को सतर्क रहने को कहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, बुधवार 2 अप्रैल को भी म्यांमार में भूकंप के झटके लगे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 रही। इस भूकंप से भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली।
EQ of M: 4.8, On: 02/04/2025 21:57:20 IST, Lat: 16.06 N, Long: 95.23 E, Depth: 25 Km, Location: Myanmar.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/2P4jb4uiYN— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 2, 2025
जापान भी भूकंप के झटकों से कांपा
बता दें कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने लोगों को मौत और तबाही का जो मंजर दिखाया, उससे लोग उबरे नहीं थे कि जापान की धरती भूकंप से डोल गई, जहां एक बार भयंकर सुनामी भीषण तबाही मचा चुकी है। बीते दिन 2 अप्रैल की शाम को जापान के क्यूशू क्षेत्र में जोरदार भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई थी।
हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई और न ही सुनामी का अलर्ट आया, लेकिन म्यांमार में आए भूकंप से एक दिन पहले ही जापान सरकार ने भूकंप आने का अलर्ट अपने देश में जारी कर चुकी थी। चेतावनी के अनुसार, प्रशांत महासागर के तट के पास 9 की तीव्रता वाला मेगा भूकंप आ सकता है, जिससे लाख लोगों की जान को खतरा है, इसलिए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह जापान सरकार ने दी है।
EQ of M: 6.0, On: 02/04/2025 19:34:00 IST, Lat: 31.09 N, Long: 131.47 E, Depth: 30 Km, Location: Kyushu, Japan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/FmxYcrJlHW— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 2, 2025
Current Version
Apr 03, 2025 07:59
Edited By
Khushbu Goyal
Read More at hindi.news24online.com