200MP कैमरे वाले Xiaomi 15 Ultra की Sale शुरू, 10,000 रुपये का मिल रहा है डिस्काउंट

Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 Ultra Price, Xiaomi 15 Ultra Offer, Tech news
Image Source : फाइल फोटो
शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को मार्केट में पेश किया था। अगर आप शाओमी की फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज की सेल भारत में शुरू हो गई है। दोनों ही स्मार्टफोन में शाओमी ने Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है।

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो आपको परफॉर्मेंस के साथ साथ लंबे समय तक साथ दे सके तो आपके लिए आप इस नई सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरफ जा सकते हैं। Xiaomi 15 Ultra की बात करें तो इसमें अपने फैंस के लिए भर भर के फीचर्स दिए हैं। अगर आप गेमिंग करते हैं तो इस स्मार्टफोन में आपको एक इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आइए आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स की डिटेल जानकारी देते हैं।

Xiaomi 15 Ultra की कीमत और डिस्काउंट ऑफर

शाओमी की तरफ से Xiaomi 15 Ultra को सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलती है। इसे खरीदने के लिए आपको 1,09,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। Xiaomi 15 Ultra के सेल ऑफर की बात करें तो इस फोन को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।

Xiaomi 15 Ultra के फीचर्स

  1. Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का हाई रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। 
  2. इसके डिस्प्ले में कंपनी ने 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है जिससे आप इसे सूरज की रोशनी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. परफॉर्मेंस के लिए Xiaomi 15 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड हायपर ओएस 2.0 पर काम करता है। 
  5. स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है।
  6. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200+50+50+50 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  8. Xiaomi 15 Ultra में 5410mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 80W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें-  17 हजार रुपये में मिल रहा है यह iPhone, तुरंत लपक लें ये धमाकेदार ऑफर

Read More at www.indiatv.in