Mangal Gochar April 2025 Mars transit impact on all 12 zodiac sign

Mangal Gochar 2025: मंगल दिनांक 3 अप्रैल, 2025 रात्रि के 01:35 मिनट पर चंद्र की राशि कर्क में प्रवेश कर चुके हैं. यहां सेनापति ग्रह मंगल 7 जून 2025 तक विराजमान रहेंगे. मंगल का कर्क राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव.

मेष राशि – कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. मनमुटाव हो सकता है.

वृष राशि – मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इस समय धैर्य से काम लें. कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. धन- लाभ होने के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

मिथुन राशि- किसी भी तरह के वाद- विवाद से दूर रहें. धन- हानि हो सकती है, इसलिए खर्च सोच- समझकर ही करें. लेन- देन के लिए समय शुभ नहीं है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कर्क राशि – तनाव का सामना करना पड़ सकता है. गुस्सा करने से नुकसान हो सकता है, इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

सिंह राशि – व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. धन- हानि हो सकती है. लेन- देन न करें. इस समय निवेश करने से नुकसान हो सकता है. दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि – आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन- खर्च न करें. निवेश सोच- समझकर ही करें. दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा.

तुला राशि – कार्यक्षेत्र में दबाव और तनाव रह सकता है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ कुछ अनबन हो सकती है.

वृश्चिक राशि – शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.  परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

धनु राशि – धनु राशि के जातकों को इस गोचर से सावधान रहने की आवश्यकता है. अधिक मेहनत करनी होगी. अधिक खर्चों से बचने का प्रयास करें. लेन- देन से दूर रहें. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.

मकर राशि – जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. खान- पान का विशेष ध्यान रखें नहीं तो स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुंभ राशि – गुस्से पर नियंत्रण करने का प्रयास करें. अधिक खर्च करने से बचें. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधूर बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करें.

मीन राशि – संतान पक्ष की तरफ से कुछ समस्याएं हो सकती हैं. आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. खर्चा सोच- समझकर ही करें. स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा.

Chaitra Navratri Vrat Paran 2025: चैत्र नवरात्रि का व्रत पारण कब और कैसे करें, भूलकर भी न करें ये गलती

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com