Pat Cummins: केकेआर ने वानखेड़े में मुंबई के हाथों मिली हार से उबरते हुए शानदार वापसी की और एसआरएच को 80 रनों से धूल चटा दी.में इस बात पर काफी चर्चा हुई कि होम ग्राउंड पर घरेलू टीम के लिए पिच अनुकूल नहीं रही. हालांकि, केकेआर ने इस मैच परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाया और गेंद को सतह पर टिकाए रखा और उनके गेंदबाजी क्रम को मदद मिली.
हैदराबाद के लिए इस पिच पर 201 रनों का लक्ष्य हासिल करना बहुत बड़ा लक्ष्य था और एसआरएच कभी भी इसमें कामयाब नहीं हो पाई. क्योंकि उनका शीर्ष क्रम कुछ ही मिनटों में ध्वस्त हो गए. जिसका श्रेय केकेआर के गेदबाजी यूनिट को जाता है. वहीं इस मैच के मिली हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने हार का ठिकरा इन खिलाड़ियों पर फोड़ा.
हार के बाद Pat Cummins ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

SRH के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) केकेआर के खिलाफ मिली हार से ना खुश दिखें. उन्होंने खराब बल्लेबाजी पर निशाना साधा. माना जा रहा था कि इस सीरीज में हैदराबाद की टीम 300 रनों का आकंड़ा भी पार कर सकती है. लेकिन, 120 रनों पर ढेर होना किसी शर्मनाक प्रदर्शन से कम नहीं है. क्योंकि, पिछले मैचं में एसआरए 280 रन तक बना सकी है. वहीं पैट कमिंस ने पोस्ट मैच के दौरान कहा,
”आज रात अच्छी नहीं रही. मध्य पारी के ब्रेक में हमने सोचा कि यह संभव है. यह एक बहुत अच्छा विकेट था. हमने फील्डिंग में कुछ ज़्यादा ही रन दे दिए और जाहिर है कि (बल्लेबाजी में) हम कमज़ोर पड़ गए. आपको यथार्थवादी होना चाहिए .लगातार तीन गेम में यह हमारे लिए कारगर साबित नहीं हुआ. दो हफ़्ते से भी कम समय पहले, हमने 280 रन बनाए थे. हमारे बल्लेबाज़ इसे संभालने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आपको यह सोचना होगा कि क्या आप अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं. ”
”खराब फिल्डिंग से निराश दिखे हैदराबाद के कप्तान”
इस मुकाबले मेंएसआरएच के खिलाड़ियों ने दोयम दर्जे की फिल्डिंग का मुशायरा पेश किया. जहां सिगल-डबल होना चाहिए वहां मिस फिल्ड के चलते 4-4 रन दिए. वहीं नीतीश कुमार जैसे फिट खिलाड़ियों ने कैच टपकाए. जिसकी वजह से पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी निराश नजर आए. उन्होंने फिल्डिंग में सुधार करने को लेकर कहा,
”’शायद हमारी फील्डिंग से ज़्यादा (निराश) – कुछ कैच और कुछ मिसफ़ील्ड जिन्हें हमें ठीक करना होगा. कुल मिलाकर गेंदबाज़ी खराब नहीं थी, उन्होंने अंत में अच्छी बल्लेबाज़ी की. हमने सिर्फ़ तीन ओवर स्पिन में फेंके – मुझे नहीं लगा कि बहुत ज़्यादा स्पिन थी. कटर ग्रिप कर रहे थे तेज़ गेंदबाज़ों के लिए, इसलिए हमने उसी रास्ते पर चलना शुरू किया.”
KKR vs SRH: मैच का लेखा जोखा
आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला गया. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) का आमना-सामना हुआ. उस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीता और अंजिंक्य रहाणे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. केकेआर निर्धारित 20 ओवर्स में 200 रन बनाए. वहीं हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर्स में 120 रनों पर सिमेट गई और केकेआर ने इस मुकाबले को एकतरफा 80 रनों से जीत लिया.
यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच कगिसो रबाडा ने दिया गुजरात टाइटंस को धोखा! दक्षिण अफ्रीका के लिए हुए रवाना
Read More at hindi.cricketaddictor.com