गाजा में थम नहीं रहा इजरायल का कहर, फिर बरसाए बम; 100 से अधिक लोगों की हुई मौत

गाजा पर इजरायल का हमला, पलायन करते हुए लोग
Image Source : AP
गाजा पर इजरायल का हमला, पलायन करते हुए लोग

दीर अल बलाह: इजरायल ने गाजा पट्टी में कहर बरपा रखा है। गाजा में इजरायल के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर गाजा में इजरायल की ओर से भीषण हवाई हमले किए गए हैं। ताजा किए गए इजरायली हवाई हमलों में 100 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मृतकों में शामिल 27  लोगों ने उत्तरी क्षेत्र के एक स्कूल में शरण ले रखी थी। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इजरायली सेना के हमले को लेकर फलस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने बताया कि गाजा के तुफ्फाह में बने एक स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव मिले है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 70 घायलों में कुछ की हालात बेहद नाजुक है। जहेर अल-वाहिदी ने अहली अस्पताल के रिकॉर्ड का हवाला दिया साथ ही यह भी बताया कि हिजाय्याह इलाके में हुए हमलों में 30 से अधिक  लोग मारे गए हैं। 

हमास पर दबाव डालना है मकसद

इस बीच इजरायल की सेना ने एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि उसने अपनी कार्रवाई को गति दी है। इजरायल का साफ मत है कि ऐसी कार्रवाई करने का मकसद हमास पर दबाव डालना और उसे गाजा से खदेड़ना है। हाल ही में इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को अलटीमेटम देते हुए इलाके को खाली करने का आदेश दिया था। 

इजरायली सेना ने दी चेतावनी

इजरायल सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारी सैन्य बल के साथ गाजा में आगे की कार्रवाई को लेकर प्लान बना रही है। इस बीच गाजा में हालात कुछ ऐसे नजर आए कि लोग पैदल ही पलायन करते हुए दिखे। इनमें बच्चे और महिलाएं शामिल थे, कुछ ने अपना सामान अपनी पीठ पर लाद रखा था और तो कुछ खच्चर गाड़ियों के जरिए इलाका छोड़ रहे थे। (एपी)

यह भी पढ़ें:

गिरफ्तारी वारंट के बावजूद बुडापेस्ट पहुंचे इजरायली पीएम नेतन्याहू, हंगरी ने किया ICC के खिलाफ बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में फिर हुई हिंसा, हसीना की अवामी लीग के नेताओं को बनाया गया निशाना; घरों में की गई तोड़फोड़

 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in