SRH vs KKR मैच में बने यह 6 बड़े रिकॉर्ड्स, वेंकटेश अय्यर के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, तो हैदराबाद ने कटवाई नाक

वीरवार को सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई इस भिड़ंत में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर (60) और अंगकृष रघुवंशी (50) के अर्धशतक की बदौलत केकेआर ने 201 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। 

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 120 रनों पर ही ध्वस्त हो गई। कोई भी बल्लेबाज वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि आंद्रे रसल ने दो विकेट ली। हर्षित राणा और सुनील नरेन के हाथ एक-एक सफलता लगी। इस प्रदर्शन के चलते हैदराबाद को 80 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस भिड़ंत (KKR vs SRH) के खत्म हो जाने के बाद आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर जो इस मैच में कायम हुए….

KKR vs SRH मैच में कायम हुए ये 6 रिकॉर्ड्स 

SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

  • 4 – संजू सैमसन (2021-23)
  • 3 – फाफ डु प्लेसिस (2022-24)
  • 3 – वेंकटेश अय्यर (2024-25)*

T20 में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 208 – समित पटेल (नॉटिंघमशायर)
  • 200 – सुनील नरेन (KKR)
  • 199 – क्रिस वुड (हैम्पशायर)
  • 195 – लसिथ मलिंगा (MI)
  • 193 – डेविड पेन (ग्लॉस्टरशायर)

IPL में टीमों द्वारा सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाए गए

  • 32 – CSK
  • 30 – RCB
  • 26 – KKR*
  • 25 – MI
  • 25 – PBKS
  • 22 – RR
  • 22 – SRH
  • 17 – DC
  • 9 – GT
  • 8 – LSG

IPL में SRH के लिए सबसे बड़ा हार का अंतर

  • 80 रन बनाम केकेआर, कोलकाता, 2025*
  • 78 रन बनाम सीएसके, चेन्नई, 2024
  • 77 रन बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2013
  • 72 रन बनाम आरआर, हैदराबाद, 2023
  • 72 रन KXIP, शारजाह, 2014

SRH के खिलाफ सबसे लगातार जीत

  • 5 – दिल्ली कैपिटल्स (2020-23)
  • 5* – कोलकाता नाइट राइडर्स (2023-25)
  • 4 – चेन्नई सुपर किंग्स (2018)
  • 4 – कोलकाता नाइट राइडर्स (2020-21)

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

  • 24 – MI vs KKR
  • 21 – CSK vs RCB
  • 21 – KKR vs PBKS
  • 20 – MI vs CKS
  • 20 – KKR vs RCB
  • 20 – KKR vs SRH

यह भी पढ़ें: अब मुंबई इंडियंस की खैर नहीं, LSG में मैच विनर खिलाड़ी की हुई वापसी तो कप्तान ऋषभ पंत होम ग्राउंड में दे सकते हैं चांस

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, सिर्फ 2 मैच खेलकर लौटा स्वदेश

Read More at hindi.cricketaddictor.com