No Tariff Tension : 36% तक रिटर्न देंगे ये तीन फार्मा शेयर – us president donald trump imposed reciprocal tariffs on india but only pharma sector is the only sector that stayed out of tariff boundaries will pharma shares see more rally what should you do in pharma shares what do the analysts suggest in pharma shares watch video to know

मार्केट्स

#marketsmood अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया तो सिर्फ एक सेक्टर है जिसने राहत की सांस ली है। और ये है फार्मा सेक्टर। ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से दवाओं को पूरी तरह अलग रखा है और यही वजह है कि आज फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। टैरिफ की टेंशन के बीच अगर आप निवेश करने लायक कोई शेयर तलाश रहे हैं तो फार्मा सेक्टर के शेयरों पर नजर डाल सकते हैं। ट्रंप ने 2 अप्रैल से दुनिया भर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। और इस दिन को अमेरिका के लिए लिबरेशन डे के तौर पर मना रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच वो ये नहीं भूलें कि भारतीय कंपनियां अमेरिका में सस्ती दवाएं बेच रही हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com