
सीएमएफ फोन 2
Nothing का सब ब्रांड CMF अपना दूसरा बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर लिया गया है। सीएमएफ का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए CMF Phone 1 का अपग्रेड मॉडल होगा, जिसे CMF Phone 2 के नाम से पेश किया जा सकता है। फोन के टीजर वीडियो में इसके बैक पैनल की एक झलक दिखी है।
टीजर वीडियो जारी
CMF ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से इस फोन का टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसके मुताबिक इसमें पिछले मॉडल की तरह ही सिंगल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के बैक पैनल में ऑरेंज शेड देखा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को Coming Soon के साथ टीज किया है, जिसका मतलब है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
CMF Phone 2 के बारे में पहले ये लीक रिपोर्ट सामने आ रहीं थी कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन के आधिकारिक टीजर ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। कंपनी पिछले मॉडल की तरह ही इसे सिंगल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी। कैमरा सेंसर के नीचे एक फ्लैश लाइट दी जाएगी। कंपनी ने अपने टीजर में फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
सीएमएफ फोन 2
CMF Phone 1
पिछले साल लॉन्च हुए CMF Phone 1 की भारत में शुरुआती कीमत 15,999 रुपये थी। हालांकि, कंपनी ने इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया था। अभी यह फोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। नथिंग के इस फोन का बैक पैनल ट्रांसपैरेंट नहीं है बल्कि इसे डिटैच किया जा सकता है। इसके बैक पैनल को स्क्रू की मदद से ओपन किया जा सकता है। इसके साथ में कंपनी ने तीन अलग-अलग कलर के बैक पैनल भी पेश किए थे, जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से बदल भी सकते हैं।
CMF Phone 2 के बैक में भी 50MP का कैमरा मिल सकता है। साथ ही, यह CMF Phone 1 की तरह ही डिटैचेबल बैक पैनल के साथ आ सकता है। इस फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर और अन्य हार्डवेयर फीचर में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – Honor लगाएगा सबकी ‘वाट’, ला रहा 8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च
Read More at www.indiatv.in