ये है कोलकाता की जीत का सबसे बड़ा हीरो, फ्लॉप खिलाड़ी कराया पैसा वसूल

venkatesh iyer ajinkya rahane and varun chakravarthy
Image Source : PTI
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भले ही सनराइजर्स हैदराबाद से 80 रनों से मैच जीत गई हो, लेकिन एक वक्त केकेआर की टीम भी फंसी हुई थी। जल्दी जल्दी दो विकेट गिर गए और कुछ ही देर बाद तीसरा विकेट भी जब गया तो फिर उस खिलाड़ी ने मोर्चा संभाला और टीम को 200 के पार तक पहुंच दिया। वैसे तो अभी तक वेंकटेश अय्यर का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन एक ही मैच में उन्होंने पैसा वसूल करा दिया। 

केकेआर ने 23.75 करोड़ में किया था वेंकटेश अय्यर को रिटेन

केकेआर ने बड़े ही भरोसे के साथ वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया था। उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा गया था। वे एक वक्त तो कप्तानी के भी दावेदार थे। लेकिन आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों में उनका ​बल्ला नहीं चला और इसके बाद लगा कि केकेआर ने खराब फैसला किया है। लेकिन एसआरएच के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी। नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वेंकटेश अय्यर ने केवल 29 बॉल पर धमाकेदार 60 रन ठोक दिए। एक वक्त टीम 200 तक पहुंचती हुई नहीं दिख रही थी, लेकिन अय्यर ने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को उस मुकाम तक पहुंचा दिया। 

केकेआर के दो विकेट गिर गए थे जल्दी

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट केवल 14 रन पर ही गिर गया था। जब क्विंटन डिकॉक एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 16 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा, सुनील नारायण भी सात रन बनाकर चलते बने। अजिंक्य रहाणे जब 38 रन पर आउट हुए तब वेंकटेश अय्यर को बैटिंग के लिए लाया गया। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ केवल छह रन बनाए। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो वे केवल तीन ही रन बना सके। इसके बाद वे आलोचकों के निशाने पर थे, लेकिन अब उनकी बड़ी पारी ने सभी को खामोश कर दिया है। 

कोलकाता को अब 8 अप्रैल को एलएसजी से खेलना है मुकाबला

केकेआर की टीम अंक तालिका में अब चार अंक लेकर नंबर पांच पर पहुंच गई है। टीम अब एक लंबा ब्रेक लेगी और अब आठ अप्रैल को उसका मुकाबला एलएसजी से होगा। उसमें भी टीम को वेंकटेश अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। देखना होगा कि आगे का सीजन उनके लिए कैसा जाता है।

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in