“उन दोनों की वजह से…” SRH के खिलाफ मिली शानदार जीत पर अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रय!

ईडन गार्डन पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके दबाब में में एसआरएच की टीम बुरी तरह से बिखर बिखर गई और 120 रन ही बना सकी. केकेआर ने इस मैच को 80 रनों से अपने नाम कर लिया. वहीं  पावरप्ले में ही हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने SRH टॉप ऑर्डर को घुटने पर लाने का कान किया और इसके बाद हैदराबाद की टीम संभल नहीे पाई. कोलकाता की पिच से आज स्पिन को भी मदद मिल रही थी इसलिए उनके सामने 201 का लक्ष्य काफ़ी मुश्किल नज़र आने लगा था और अंत में हार का मुह देखना पड़ा. वहीं इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान काफी खुश नजर आए. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कही ये दिलचस्प बात. 

SRH के खिलाफ मिली के बाद Ajinkya Rahane ने प्लेयर्स की दिल खोलकर प्रशंसा

SRH के खिलाफ मिली के बाद Ajinkya Rahane ने प्लेयर्स की प्रशंसा 
SRH के खिलाफ मिली के बाद Ajinkya Rahane ने प्लेयर्स की प्रशंसा  Photograph: ( Google Image )

 केकेआर की टीम नए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. केकेआर की यह दूसरी जीत है. इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया तो गेंदबाज भी अपना बेस्ट देने में पीछे नहीं रहे. रघुवंशी और अय्यर ने तूफानी अर्धशतक लगाया तो को वरूण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए. वहीं मैच के बाद . अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

बैटिंग यूनिट के तौर पर यह हमारे लिए एक बेहतरीन उदाहरण है. रिंकू और वेंकटेश – ये लोग शानदार शॉट खेल सकते हैं. रमनदीप डगआउट में बैठे थे, ड्रे बैठे थे और मोईन भी तैयार थे. यह 15 ओवर तक सामान्य खेलने और फिर आगे बढ़ने के बारे में था. रू में हमने सोचा कि इस सतह पर 170-180 रन अच्छे होंगे. धीमी गेंदें पकड़ रही थीं. हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर थे. दुर्भाग्य से मोईन आज रात गेंदबाजी नहीं कर सके. सनी और वरुण ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की. वैभव और हर्षित को भी श्रेय जाता है.

KKR vs SRH: ”हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा”

केकेआर को इससे पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पिछले मैच में मिली हार से सबक लिया और उन गलतियों पर काम किया. जिसका नतीजा यह रहा कि केकेआर को हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत मिली. पोस्ट मैच के दौरान रहाणे ने आगे बात करते हुए कहा,

”यह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. बड़े अंतर से जीतना बहुत ज़रूरी था. हम भी इस विकेट पर गेंदबाज़ी करना चाहते थे. जब हमने दो शुरुआती विकेट खो दिए, तो 6 ओवर तक अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते थे .इरादे के साथ खेलें लेकिन क्रिकेटिंग शॉट खेलें। और फिर जब हमारे पास विकेट होते हैं, तो निचले क्रम के खिलाड़ी ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सकते हैं. बैटिंग यूनिट से खुश हूँ. पिछले दो गेम हमारे लिए अच्छे नहीं रहे. लेकिन, हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा.”

यह भी पढ़े: IPL 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, सिर्फ 2 मैच खेलकर लौटा स्वदेश

Read More at hindi.cricketaddictor.com