April wealthy zodiac signs 2025 shukra margi

April 2025 Lucky zodiac: समय-समय पर सभी ग्रहों का गोचर होता है और जब कोई ग्रह किसी राशि में गोचर करते हैं तो इससे शुभ-अशुभ योग का भी निर्माण होता है. अप्रैल महीने में भी कई महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होने वाला है. तो वहीं कुछ ग्रह वक्री तो कुछ मार्गी चाल चलेंगे, जिसका प्रभाव राशियों पर पड़ेगा.

अगर धनलाभ की बात करें तो ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के मुताबिक, ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन-वैभव का कारक माना जाता है. 13 अप्रैल 2025 से शुक्र मार्गी होंगे. शुक्र के सीधी चाल चलने से कई राशियों की किस्मत चमक जाएगी और इन राशियों को अचानक धन का लाभ होगा. आइये जानते हैं अप्रैल में किन राशियों को होगा धन का लाभ.  

अप्रैल में खुलेंगे इन 3 राशियों के भाग्य

कर्क राशि (Kark Rashi)- शुक्र ग्रह का मार्गी होना कर्क राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. शुक्र आपकी राशि से नवम भाव में मार्गी होकर धन लाभ तो कराएंगे ही, साथ ही इस समय भाग्य का भी साथ मिलेगा. करियर-कारोबार में खूब तरक्की होगी. रुका या फंसा हुआ धन भी वापस मिल सकता है. 

मिथुन राशि (Mithun Rashi)- शुक्र मार्गी होते ही मिथुन राशि वालों की किस्मत पलट देंगे. शुक्र आपकी राशि से कर्म भाव में मार्गी होकर आपको शुभ फल देंगे. इस दौरान जीवनसाथी के साथ अच्छी तालमेल रहेगी. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. धन का आगमन होगा और इस समय आप धन की बचत भी कर पाएंगे.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi)- शुक्र कुंभ राशि से दूसरे भाव में मार्गी होकर आपके लिए शुभ फलदायी साबित होंगे. इस समय धन प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे और मान-सम्मान में भी खूब वृद्धि होगी. साथ ही इस समय रुके हुए कार्यों में भी गति आएगी और आप तरक्की करते हुए आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Anant Ambani Padyatra: अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा, जानें क्यों की जाती है धार्मिक यात्राएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com