LSG vs MI: नवाबों के शहर में क्या दिखेगा बल्लेबाजों का भौकाल या गेंदबाज पड़ेंगे भारी, जानें पूरी Pitch रिपोर्ट

LSG vs MI
Image Source : INDIA TV
इकाना क्रिकेट स्टेडियम

आईपीएल के 18वें सीजन के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसपर बल्लेबाजों के लिए शुरू में रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। लखनऊ और मुंबई की टीम का अभी तक इस सीजन प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों ने तीन-तीन मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से दोनों को सिर्फ 1-1 मैच में जीत हासिल हुई है।

लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों का दिख सकता भौकाल

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर गति और उछाल दोनों देखने को मिलते हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाता है। इस सीजन अभी यहां पर एक मैच खेला गया है, जिसमें दोनों पारियों में स्कोर 170 से अधिक का रहा था। ऐसे में इस मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। यहां पर टॉस काफी अहम रहता है, क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाता है। यहां पर अब तक आईपीएल के 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 6 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हुई है।

होम ग्राउंड पर लखनऊ की टीम मुंबई पर भारी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स का अभी तक का रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है, तो वहीं अपने होम ग्राउंड पर उन्होंने मुंबई की टीम के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, जिसमें वह दोनों को ही जीतने में कामयाब हुए हैं, ऐसे में वह अपने इसी रिकॉर्ड को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 बार लखनऊ की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं मुंबई सिर्फ एक बार जीत सकी है।

ये भी पढ़ें

अब पछताने से क्या ही फायदा, आईपीएल की इस टीम को भारी पड़ रही हैं दो गलतियां

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in