सेमीकंडक्टर सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों का पैसा 40 गुना बढ़ा दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 5 रुपये भी नहीं थी, लेकिन अब यह 130 रुपये के लेवल पर है। पिछले एक महीने में कीमत 19 प्रतिशत चढ़ चुकी है। शेयर का नाम SPEL सेमीकंडक्टर लिमिटेड। कंपनी सेमीकंडक्टर इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) की असेंबली और टेस्टिंग फैसिलिटीज के बिजनेस में है। कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले सॉल्यूशंस में वेफर सॉर्ट, असेंबली, टेस्ट और ड्रॉप-शिपमेंट सर्विसेज शामिल हैं। यह पैकेज डिजाइन, फेलियर एनालिसिस, फुल रिलायबिलिटी टेस्ट, टेस्ट प्रोग्राम डेवलपमेंट एंड प्रोडक्ट कैरेक्टराइजेशन जैसी वैल्यू एडेड सर्विसेज की भी पेशकश करती है।
SPEL Semiconductor Ltd के ग्राहकों में अमेरिका, एशिया और यूरोप के इंटीग्रेटेड डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स (IDM) और फैबलेस कंपनियां शामिल हैं। यह कम्युनिकेशंस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटिंग, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव सहित डायवर्सिफाइड एंड-मार्केट एप्लीकेशंस में इस्तेमाल किए जाने वाले सेमीकंडक्टर के लिए पैकेजिंग सॉल्यूशंस भी देती है।
5 साल में 3974 प्रतिशत रिटर्न
3 अप्रैल 2025 को बीएसई पर SPEL Semiconductor का शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 133.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 5 सालों में यह 3974.70 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये इस रिटर्न के चलते आज की तारीख में 10 लाख रुपये बन गए होंगे। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 20 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का अमाउंट 40 लाख रुपये और 2.50 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 288 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं साल 2025 में अभी तक 28 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
दिसंबर तिमाही में लगभग 5 करोड़ का घाटा
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में SPEL सेमीकंडक्टर का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू लगभग 2 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 12 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 4.82 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में घाटा 16.79 करोड़ रुपये का रहा था।
Read More at hindi.moneycontrol.com