Career Horoscope 2025: साल 2025 में कई राशियों के करियर में बड़े बदलाव होने वाले हैं. साल 2025 में गुरु का गोचर होने वाला है. साल 2025 करियर के लिहाज से इन तीन राशियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 14 मई 2025, रात 11.20 मिनट पर गुरु ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे. गुरु वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. गुरु के गोचर से कई राशियों के करियर पर जबरदस्त असर नजर आएगा. जानते हैं कौन -सी हैं वो राशियां जिनको इस गोचर से करियर में लाभ की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए करियर में उतार चढ़ाव आ सकता है. अपने वाणी पर कंट्रोल रखें. अपने बॉस को प्रसन्न रखें और विश्वास में रखें. आपके काम को अच्छे से करें, कहीं ऐसा ना हो की आपके काम का क्रेडिट कोई और ले जाए. आपके आस-पास ऐसे लोग रहेंगे जो आपका मार्गदर्शन करेंगे. आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेंगा. प्रमोशन अटका हुआ था, वो जल्द होगा, सैलरी बढ़ने के चांस हैं. माता-पिता आपको सपोर्ट करेंगे. स्टूडेंट्स के लिए यह समय शुभ है अपने गोल्स को पूरा कर सकते हैं. कुलमिलाकर यह वर्ष वृषभ राशि वालों के करियर के लिए शानदार रहेगा. सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो आपके लिए यह साल अच्छा रहेगा. आपके पोस्ट वायरल हो सकते हैं, आपको लोग पसंद करेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए लक्ष्य प्रदान करने वाला समय है. पढ़ाई, कोर्स करने वालों के लिए सफलता वाला है. यह साल आपके लिए निर्णायक हो सकता है. करियर में आपको पॉजीटिव रिजल्ट मिलेगा. सिंह राशि वालों के लिए शुभ समय है. कल और साहित्य के फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए समय शानदार है, आपको नए मौके इस वर्ष मिल सकते हैं. पढ़ाई के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए साल 2025 शानदार रहेगा. आपके उद्देश्य पूर्ण होंगे. आपको इस साल प्लान बनाकर काम करना होगा. आपका मैनेजमेंट अच्छा रहेगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए साल 2025 करियर के लिए लिहाज से बहुत शानदार रहने वाला है. इस वर्ष आपके लिए लाभ के अवसर आ सकते हैं. करियर में आप नई ऊंचाइयों को छुएंगे, और धन की प्राप्ति होगी.आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. गुरु की चाल में परिवर्तन आपके लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा, आपकी आय में देखने को मिल सकता है.
Ram Navami 2025: राम नवमी पर रवि पुष्य योग, इन 3 राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com